
Gang Rape In Bijnor
इस बीच अब IT सिटी से एक वारदात की खबर सामने आई है. एक आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ शादी का झांसा देकर शोषण किया गया। मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस शिकायत के अनुसार आईटी प्रोफेसनल युवती के साथ शोषण, मारपीट के साथ-साथ लाखों रुपए हड़प लिए गए. पीड़िता ने पुणे के विमान नगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. FIR के अनुसार विमान नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव पर आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि आदित्य ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अब उससे पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है।
जांच अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में पीड़िता ने कहना है कि उन्हें शादी के वादे के साथ उसे फुसलाया, फिर उससे 85 लाख रुपये तक की रकम हड़प ली। पीड़िता से शादी के वादे कर दूसरी महिला से शादी कर ली और कई महीनों तक पीड़िता को इस बात से पूरी तरह से अंधेरे में रखा। जब पीड़िता को आरोपी के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसे पहचाना नहीं जा सका।
कई महीनों तक बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद, पीड़िता ने पुणे और महाराष्ट्र में महिला उत्थान संगठनों के सहयोग से आखिरकार विमान नगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने का साहस जुटाया। अब पुलिस मामले आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है।
Published on:
29 Aug 2024 11:17 pm
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
