
CMO ने किया CHC का औचक निरीक्षण, 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले
आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फतेहाबाद सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश वत्स पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 11 लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 48 घंटों के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 डिलीवरी की गई हैं, जिसमें से सिर्फ दो ही डिलीवरी की प्रसूता भर्ती हैं।
इस संदर्भ में स्टाफ नर्स का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं कि वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही हैं। जिसके चलते प्रसूता समय से पूर्व ही अपने घर पर चली जाती हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की पीएससी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इनको हेल्थ अवेयरनेस सेंटर बनाया जा रहा है जिस पर एक अधिकारी की नियुक्ति रहेगी तथा एएनएम भी उस पर नियमित बैठेंगी। इस दौरान चिकित्सक डॉ अनुज गांधी, डॉक्टर प्रमोद कुशवाह मौजूद रहे।
Published on:
16 Jan 2020 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
