5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक, जज ने दी अंतरिम जमानत- देखें वीडियाे

Highlights जमीन में लाखों रुपये की धोखाधड़ी को लेकर हुआ विवाद विधायक पर लगा बैनामें की 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनवाई के बाद दी अंतरिम जमानत

2 min read
Google source verification

शामली

image

Nitin Sharma

Jan 17, 2020

news.jpg

शामली। कैराना सपा विधायक को धोखाधड़ी के मामले में अंतरिम जमानत मिली है। सपा विधायक नाहिद हसन को धोखाधड़ी के मामले में हाईकोर्ट ने एक माह के अंदर निचली अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। एक माह का समय बीत जाने पर विधायक ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली, जहां से उन्हें अदालत में पेश होने के लिए एक माह का समय और दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार को सपा विधायक नाहिद हसन की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी हुई। यहां जज ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विधायक नाहिद हसन को अंतरिम जमानत दे दी है।

भाभी की बहन ने शादी करने से किया इनकार तो प्यार में पागल देवर ने सरेराह युवती की काट दी गर्दन, भीड़ ने दबोचा- देखें वीडियो

दरअसल आपको बता दें कि मामला जनवरी-2018 का है, जब मौहम्मद अली नाम के एक व्यक्ति ने सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन सहित 9 लोगों के विरूद्ध जमीन के बैनामें में 80 लाख 87 हजार की धोखाधडी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में सपा विधायक ने जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल कराई थी। जिसे खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद सपा विधायक नाहिद हसन ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने सपा विधायक को एक माह के अंदर निचली अदालत में पेश होने के आदेश दिए।

शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक

शुक्रवार को सपा विधायक नाहिद हसन कैराना फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सपा विधायक नाहिद हसन को अंतरिम जमानत दे दी हैं। वही अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा विधायक नाहिद हसन ने कहा कि न्याय की जीत हुई हैं और अन्याय की हार हुई हैं। सपा विधायक नाहिद हसन के अधिवक्ता इंतजार अहमद ने बताया कि नाहिद हसन की अंतरिम जमानत होगी। फाइनल जमानत की सुनवाई के लिए 24 जनवरी 2020 नियुक्त कर दी गई हैं। विधायक के खिलाफ यह केस बिल्कुल झूठा था। सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद कोर्ट के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया।