5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो वर्ष में ही टूट गई प्रेम की डोर, निकाह के बाद पहली संतान का चेहरा देख पति ने बोला तीन तलाक, वजह हैरान करने वाली

पीड़ित महिला ने एसएसपी बबलू कुमार को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 18, 2020

triple talaq

पुलिस ने आरोपी शौहर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

आगरा। प्रेम की डोर कितनी कच्ची होती है, इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। ऐसा ही मामला सामने आया आगरा में, जहां निकाह के दो वर्ष बाद ही पहली संतान का चेहरा देख पति ने तीन तलाक बोल दिया। पीड़ित महिला ने एसएसपी बबलू कुमार को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - थाईलैंड की युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, हिंदू रीति रिवाज से किया जाए अंतिम संस्कार, अस्थियों को यमुना में विसर्जित

ये है मामला
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के खंदारी आजाद नगर की रहने वाली परवनी का निकाह छह जुलाई 2018 को पक्की सराय निवासी जहांगीर के साथ हुआ था। परवीन ने बताया कि पति बेहद प्यार करता था, लेकिन अचानक ही न जाने किसके बहकावे में आ गया। दहेज के लिए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। वह सहती रही, कि शायद पहली संतान आने के बाद सबकुछ सही हो जाएगा। 30 अक्टूबर 2019 को परवीन ने बेटी को जन्म दिया। परवीन खुश थी, लेकिन ससुरालीजन इस बात से खफा थे। पति भी बेटी के जन्म पर गुस्से में था। 13 जनवरी को वह मायके आई, इसके बाद रात को बहन फरीन के साथ वापस ससुराल जा रही थी।

ये भी पढ़ें - चालान से बचना है तो जल्दी से अपने पुराने वाहनों में लगवाएं High Security नंबर प्लेट, घर बैठे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

रास्ते में मिल गया पति
परवीन ने बताया कि रास्ते में ही पति मिल गया। उसने गालीगलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर बहन से मारपीट कर दी। इसके बाद तीन तलाक बोलकर चला गया। परवीन को घर में भी नहीं घुसने दिया। वह वापस मायके आ गई। इसके बाद अपनी शिकायत लेकर एसएसपी बबलू कुमार के पास पहुंची। एसएसपी के आदेश पर थाना हरीपर्वत पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।