12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने कहा पार्टी जहां कहेगी वहीं से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश का जवाब सीएम को अब नहीं लड़ना चाहिए चुनाव

- सीएम योगी ने कहाकि, भाजपा में एक संसदीय बोर्ड है जो निर्धारित करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। पार्टी जहां से भी चाहेगी हम चुनाव वहीं से लड़ेंगे। अखिलेश यादव का पलट जवाब, अब सीएम को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि वो जा रहे हैं। मेरी पार्टी मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी।

2 min read
Google source verification
सीएम योगी ने कहा पार्टी जहां कहेगी वहीं से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश का जवाब सीएम को अब नहीं लड़ना चाहिए चुनाव

सीएम योगी ने कहा पार्टी जहां कहेगी वहीं से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश का जवाब सीएम को अब नहीं लड़ना चाहिए चुनाव

Uttar Pradesh Assembly elections 2022 लखनऊ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा में एक संसदीय बोर्ड है जो निर्धारित करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। पार्टी जहां से भी चाहेगी हम चुनाव वहीं से लड़ेंगे। बस फिर क्या था अखिलेश यादव ने पलटवार किया और कहाकि, अब सीएम को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि वो जा रहे हैं। और मेरी पार्टी मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी।

सपा के गढ़ आजमगढ़ में भगवा फहराने की फिराक में भाजपा, 13 नवम्बर को आएंगे भाजपा के चाणक्य अमित शाह

गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब एक सवाल पूछा गया कि इस बार अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तो इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी जहां से भी चाहेगी हम वहीं से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने आगे कहा कि, हमारे यहां एक संसदीय बोर्ड है जो तय करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। आदित्यनाथ ने कहा कि नेताओं को चुनाव लड़ना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कैरियर :- वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाया गया था। उस समय वो गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे। शपथ लेने के 6 महीने के भीतर उन्हें विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्यता लेनी थी। ऐसे में उन्होंने विधान परिषद का सदस्य बनने का रास्ता चुना था। हालांकि इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं। योगी आदित्यनाथ 1998 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। 26 साल के योगी आदित्यनाथ उस समय लोकसभा के सबसे युवा सदस्य थे। वो 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी गोरखपुर से लोकसभा के लिए चुने गए।

मेरी पार्टी मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी : अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं। अखिलेश ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लिया है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चुनाव न लड़ने की सलाह दी है। अखिलेश ने कहा, अब सीएम को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि वो जा रहे हैं। मेरी पार्टी मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी।

भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष बने लक्ष्मीकांत वाजपेयी