
UP Assembly Election 95 assembly seats of UP declared sensitive
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के 95 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ सीमावर्ती राज्यों से सटी है और इनमें 74 विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं जुड़ी हैं। इसके साथ ही सात जिलों पीलीभीत, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी की सीमा नेपाल से लगी है और इन जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्र नेपाल सीमा से सटे हैं। इन सभी को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
पारदर्शिता से संपन्न होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता से संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव की दृष्टि से 95 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। एडीजी ने कहा कि सात चरणों में यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 92,821 मतदान केंद्र और कुल 1,74,351 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। मतदान केंद्रों में 2017 के सापेक्ष में 2.24 प्रतिशत और मतदेय स्थलों में 18.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
469 जांच चौकी स्थापित
एडीजी ने कहा कि अपराधियों और अवैध तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 107 और अंतरजातीय सीमा पर 469 जांच चौकी स्थापित की जाएगी, जहां पर 24 घंटे तीन पालियों में पुलिस बल की तैनाती कर एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर नियमित जांच होगी।
Published on:
10 Jan 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
