बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे डाल सकेंगे वोट मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के अनुसार, बहुत सारी योजना सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। चुनाव के बीच कुछ लोग कोविड संक्रमित हो सकते हैं या क्वारंटाइन हो सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि वह लोग अपना वोट कैसे देंगे। इसका भी हल निकाला गया है। ऐसे लोग पोस्टल बैलेट के जरिये वोट डालेंगे। कोविड संक्रमित या संदिग्ध के घर चुनाव आयोग की टीम जाएगी और वहीं वोट कराएगी। कोई विवाद बाद में उत्पन्न न हो इसलिए इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। ऐसे मतदाता चुनाव अधिकारी को ऑनलाइन या डाक द्वारा अपना मतपत्र दे सकते हैं। यह सुविधा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए भी उपलब्ध होगी।
मतदान 'कोविड सुरक्षित' आयोजन के निर्देश चुनाव आयोग ने मतदान कोविड सुरक्षित तरीके से आयोजित कराने का फैसला किया है। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे। चुनाव वाले राज्यों के मुख्य सचिवों को यह निर्देश जारी किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव अधिकारियों को बूस्टर खुराक दी जाए, जिन्हें फ्रंटाइल कार्यकर्ता के रूप में चुना गया है।