7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips For Good Health: अच्छी सेहत के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स, दूर रहेगी बड़ी परेशानी

Vastu Tips For Good Health वास्तु शास्त्र के अनुसार आपकी दिनचर्या और आपकी आदत आपके सेहत पर असर डालती है। ऐसे में क्या आपको पता हैं हमें किन वास्तु दोष को अपनाना चाहिए आइये जानते हैं...

2 min read
Google source verification
Vastu Tips For Good Health

Vastu Tips For Good Health

Vastu Tips For Good Health: वास्तु शास्त्र के अनुसार आपकी दिनचर्या, आदत और हर गतिविधि का आपकी लाइफ पर असर पड़ता है। ऐसे में कुछ वास्तु उपाय आपकी लाइफ में सकारात्मकता ला सकते हैं, जो आपको स्वस्थ रहने में भी मददगार हो सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही अच्छी सेहत से जुड़े वास्तु टिप्स ..

वास्तु टिप्स (Vastu Tips)

लोक जीवन में आपने लोगों को कहते सुना होगा कि पहला सुख निरोगी काया। लेकिन कई बार आप अक्सर बीमार ही पड़े रहते हैं, तमाम कोशिशें भी आपको छोटी-बड़ी परेशानियों से मुक्ति नहीं दिला पातीं। आप लगातार बीमार पड़ते रहते है। वास्तु शास्त्र में इसके उपाय बताए गए हैं, जिससे वास्तु दोष दूर हो जाय और सेहत ठीक रहे। आइये जानते हैं वास्तु दोष दूर करने के उपाय या अच्छी सेहत के लिए वास्तु टिप्स ...

वास्तु टिप्स फोर हेल्थ (Vastu Tips For Health)

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिससे नींद आने. टेंशन खत्म होने जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है, जो आपकी किसी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को दूर रखने में मददगार हो सकती है। आइये जानते हैं ऐसे ही अच्छे स्वास्थ्य के वास्तु उपाय ...

यह भी पढ़ेः अगर आप भी चाहते हैं परीक्षा में अच्छे मार्क तो अपनांए ये वास्तु टिप्स

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार अच्छी सेहत और नींद के लिए आवश्यक है। मान्यता है कि सोते समय आपके पैर पश्चिम या उत्तर दिशा की तरफ रहना चाहिए यानी सिर पूर्व और दक्षिण दिशा की तरफ होना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।

2. वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जब भी घर में भोजन करने बैठें तो आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रहना चाहिए। इससे पाचन अच्छा होता है। और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

3. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने बेडरूम में पुरानी और बेकार वस्तुओं को रखतें हैं तो यह आदत बदल दें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इससे बीमारियां भी फैलती हैं। इससे व्यक्ति बीमारियों से परेशान रहता है।

4. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में पंलग के सामने कोई शीशा या भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य खराब होता है। इसके साथ ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है।

5. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीच में कोई भी भारी-भरकम फर्नीचर रखा है तो उसको हटा दीजिए। क्योंकि वास्तुशास्त्र में इस जगह को ब्रम्हास्थान माना जाता है। इस स्थान पर भारी चीजें रखने से रोग उत्पन्न होते हैं।

6. घर के आग्रेय कोण में रोजाना लाल रंग का बल्ब या लाल रंग की मोमबत्ती जलाने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

यह भी पढ़ेः घर का मुख्य दरवाजा बनवाते समय न करें ये गलतियां, तरक्की में आ सकती हैं बाधाएं