
शुक्रवार की रात वाराणसी मे बाइक सवार तीन बदमाशों ने सहज जन सेवा केंद्र संचालक को तमंचे के बल पर लूट लिया। रात दस बजे के लगभग दुकान बंद कर लौट रहे युवक का लुटेरों ने रास्ता रोककर उससे एक लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने कुछ देर बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी और परिजनों को भी बताया।
सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, प्रथम दृष्टया पुलिस लूट को संदिग्ध मानते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई। युवक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात करीब 10 बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के ठठरा गांव के समीप जन सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया।
बताया गया कि फूलपुर ठठरा निवासी अवधेश कुमार, नयेपुर में सहज जनसेवा केंद्र खोला हुआ है। रात करीब साढ़े नाै बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था।अभी वह घर से कुछ दूर पहुंचा था तभी एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझता तब तक बदमाशों ने असलहा सटा कर बैग छीन लिया और फरार हो गए।
बदमाश जब भाग निकले तब उसने शोर मचाया और वहां मौजूद लोगों से लूट होने की बात बताई। घटना पर सूचना पर पहुचे इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने जांच पड़ताल की। लूट की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।
Updated on:
03 May 2025 10:33 am
Published on:
03 May 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
