22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में 125 साल के बुजुर्ग ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सारिका राय ने बताया कि स्वामी शिवानंद पिछले कई वर्षों से काशी में रह रहे हैं। उन्हें नौ जून को पहली खुराक दी गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
swami-shivanand.jpg

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टीकाकरण अभियान के दौरान एक 125 वर्षीय व्यक्ति, स्वामी शिवानंद ने इस सप्ताह की शुरुआत में वैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक ली। शिवानंद को वैक्सीन का सबसे बुजुर्ग प्राप्तकर्ता कहा माना जाता है। सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में शिवानंद ने वैक्सीन प्राप्त की। स्वामी शिवानंद ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी लंबी उम्र का राज योगा है।

यह भी पढ़ें : यूपी में 1.5 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उन्होंने बताया कि वह हर दिन योगाभ्यास करते हैं और बिना तेल और मसालों के खाना खाते हैं। उसके साथी ने बताया कि शिवानंद अकेले रहते है, अभी भी स्वस्थ है और उनमें कोई बीमारी नहीं है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सारिका राय ने बताया कि स्वामी शिवानंद पिछले कई वर्षों से काशी में रह रहे हैं। उन्हें नौ जून को पहली खुराक दी गई थी। उनके आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड देखकर स्वास्थ्य कर्मचारी तब चौंक गए, जब उन्होंने देखा कि इसपर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त, 1896 अंकित है। मूल रूप से बंगाल के श्रीहट्ट जिले के निवासी स्वामी शिवानंद लगभग 40 वर्षो से वाराणसी के भेलूपुर में कबीर नगर कॉलोनी में रह रहे हैं।

कोविड-19 का सबसे पहला केस दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में मिला था। चीनी प्रशासन ने शुरुआती मामलों का संबंध वुहान की एक सीफ़ूड मार्केट से पाया था। इस वायरस से फैली महामारी के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस के 30 और नए मामले, कुल संख्या 66 तक पहुंची