Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में 2 ट्रेनें टकराने से बचीं, एक ट्रैक पर आईं अयोध्या धाम स्पेशल और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

Train Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छठ के दिन बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया है। अयोध्या धाम स्पेशल चला रहे लोको पायलट ने अपनी ही लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को खड़ी देखा, ब्रेक लगाकर ट्रेन को टकराने से पहले ही रोक लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi, Varanasi News, Train Accident Averted, Freedom Fighter, Ayodhya Dham Special, UP News, Train News

Train Accident: वाराणसी जंक्शन और बनारस रेलवे स्टेशन के बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और त्योहार स्पेशल ट्रेन की टक्कर होने से बच गई। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली से जयनगर की ओर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गुरुवार को वाराणसी जंक्शन के यार्ड में चेन पुलिंग के कारण फॉलिंग मार्क पर खड़ी हो गई। इससे उसका पिछला हिस्सा क्रासिंग के पार ही रुक गया।

दूसरी ट्रेन से 50 मीटर पहले रुकी ट्रेन

इसी बची प्लेटफार्म नंबर 3 से बिलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। जब यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन के यार्ड के करीब पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि आगे उसी लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का पिछला हिस्सा है। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा दी। रफ्तार कम होने से स्वतंत्रता सेनानी से करीब 50 मीटर पहले अयोध्या धाम स्पेशल रुक गई।

ड्राइवर ने अधिकारियों को दी जानकारी

ड्राइवर ने मामले की जानकारी पहले वाराणसी कैंट के कंट्रोल रूम को दी और इसके बाद अपने जोन के अधिकारियों को। वायरलेस सेट पर लोको पायलट की बात सुनकर तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जरूरी प्रक्रिया का पालन करने बाद दोनों ट्रेनों को रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: ऑफिस बुलाकर छात्रा की लूट ली आबरू, DPR0 और ADO के खिलाफ डीएम तक पहुंची शिकायत, लेकिन…

एडीआरएम ने गठित की जांच समिति

मंडल रेल प्रबंधक ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है। एडीआरएम ने संबंधित विभागों की जांच समिति की गठित कर दी है। यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी, ट्रेनों के ट्रैक निर्धारण में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।