27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी पर तैनात वाराणसी के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

- सभी सिगरा थाने के नगर निगम चौकी में हैं तैनात - सात पुलसिकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल  

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus

Coronavirus

वाराणसी. जिले में शनिवार को एक साथ 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात यह है की इनमें से सात पुलिसकर्मी हैं, जो ड्यूटी पर तैनात थे। बीचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सभी पुलिसकर्मी सिगरा थाना इलाके के हैं। तबियत खराब होने के बाद दो दिन पहले इन्हें क्वारेन्टीन कराया गया था। शनिवार को 95 रिपोर्ट बीएचयू से प्राप्त हुई, जिसमें 87 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सात पुलसिकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। इनमें से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक को सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार था। उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिसकर्मियों को भी खांसी व बुखार आ गया। ये सभी एक साथ चौकी की ही बैरक में रहते थे। दो दिन पहले इन्हें वहाँ से अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन करा दिया गया था और इनकी सैंपलिंग कराई गई थी। आज आयी रिपोर्ट में 14 में से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन सबकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करायी जाएगी और साथ ही चौकी के आसपास के क्षेत्रों में कल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करायी जाएगी। इन्हें पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बाकी बचे पुलिसकर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वॉरेंटाइन रहेंगे।

डीएम ने बताया कि इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईएसआई अस्पताल में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी, इनके खांसी आदि के सिम्पटम हैं। इनकी सिगरा क्षेत्र में ही राशन की दुकान है। इन्हें भी डीडीयू शिफ्ट किया जा रहा है। कुल पॉजिटिव केस वाराणसी में 34 हो गए हैं। जिनमे से 25 एक्टिव केस हैं।