30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सपा सरकार में हुए 815 दंगे’, रामगोपाल के आरोप पर ओपी राजभर का पलटवार

Sambhal Violence: "जब रामगोपाल यादव की सरकार थी, तब यूपी में 815 दंगे हुए। क्या यह सब भूल गए ये लोग।" यह बात ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को वाराणसी में कही।

2 min read
Google source verification
OP Rajbhar, BJP, Samajwadi Party

OP Rajbhar

Sambhal Violence: यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के उत्तर प्रदेश के संभल में दिए बयान पर पलटवार किया है। ओपी राजभर ने शुक्रवार को सपा के महासचिव रामगोपाल यादव पर निशाना साधा। उन्होंने संभल में हुई हिंसा पर कहा कि विपक्ष के लोग इसे हवा दे रहे हैं। दरअसल, सपा और कांग्रेस के लोग कुंदरकी में भाजपा को मुस्लिम वोट मिलने से परेशान हैं।

ओपी राजभर ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान प्रदेश में 815 दंगे हुए, जिनमें करीब 1300 लोगों की जान गई। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के साथ रामगोपाल यादव हैं, उसने आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाला था।

'जब जनता ने नकार तो ईवीएम को दोष देने लगा विपक्ष'

ईवीएम पर उठाए गए सवालों को लेकर राजभर ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि करहल और सीसामऊ में चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर कोई गड़बड़ी की बात नहीं हुई, क्योंकि तब विपक्ष जीत की उम्मीद कर रहा था। लेकिन जब जनता ने उन्हें नकार दिया, तो अब वे ईवीएम को दोष देने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी से लेकर मुंबई तक ED की रेड, राज कुंद्रा के करीबियों पर कार्रवाई, कुशीनगर से एक हिरासत में

'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हैं अखिलेश'

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव बात तो पीडीए की करते हैं, लेकिन जब टिकट देना होता है तो परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का इस्तेमाल करते हैं। उपचुनाव में भी यह देखने को मिला। कटेहरी में लालजी वर्मा का परिवार, करहल में अखिलेश का परिवार और अभी अयोध्या की मिल्कीपुर में होगा तो वहां भी परिवारवाद ही रहेगा, तो क्या बाकी लोग झुनझुना बजाने के लिए हैं। राजभर ने कांग्रेस और सपा गठबंधन को लेकर कहा कि हमेशा बड़ा पेड़ छोटे को प्रभाव‍ित करता है।

Story Loader