23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बड़ा हादसा टला, काशी में मान मंदिर घाट के सामने पलटी नाव, 60 से अधिक लोग थे सवार

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना में लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। दो नाव की टक्कर के बाद यह दुर्घटना हुई। इन दोनों नाव पर 60 से ज्यादा लोग सवार थे।

2 min read
Google source verification
यूपी न्यूज, वाराणसी न्यूज, वाराणसी नाव हादसा, वाराणसी मान मंदिर घाट, पलटी नाव, UP News, Varanasi News, Varanasi boat accident, Varanasi Man Mandir Ghat, boat capsized,

Varanasi News: वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा पार के पास नाव पलट गई है। जानकारी के अनुसार, नाव में सवार सभी यात्री ओडिशा के रहने वाले हैं। वे नाव में सवार होकर गंगा नदी के दर्शन कर रहे थे। तभी एक बड़ी नाव और छोटी नाव की आपस में टक्कर हो गई। इससे एक नाव पलट गई।

लाइफ जैकेट की वजह से बची जान

राहत यह रही कि नाव में सभी सवार लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान बची। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद NDRF ने बयान जारी कर बताया है कि सभी 60 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है।

ओडिशा के रहने वाले हैं नाव पर सवार सभी यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर सवार लोग ओडिशा के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचा लिया है, एक शख्स को चोट लगी है। जिसका तुरंत ही उपचार किया गया।

बड़ी नाव ने छोटी नाव को मारी टक्कर

एक अन्य चश्मदीद ने भी पुष्टि की कि 60 लोग नाव पर सवार थे। तभी बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सभी लोगों को बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:महाकुंभ में ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ बोलते लड़कों का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

नाव मालिक पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने बताया कि गंगा नदी में दो नावों के बीच टक्कर हुई थी। बड़ी नाव में 58 लोग सवार थे, जबकि छोटी नाव पर छह लोग मौजूद थे। बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मारी थी, जिसके कारण छह लोग पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने सभी को सकुशल बचा लिया है, जिनमें दो लोगों को मामूली चोट आई है। साथ ही नाव के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।