
वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के काजीसराय इलाके में बड़ा हादसा होने से बुधवार को टल गया। वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर एक स्कूल की फर्राटा भर रही बस अचानक से सड़क के डिवाइडर टकराकर रुकी तो स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। दृगवर घायल था और बस खाली थी, लेकिन ड्राइवर ने जब हकीकत बताई तो कई के रोंगटे खड़े हो गए। ड्राइवर ने बताया कि गाडी स्टार्ट होते ही जैसे ही इंजन गर्म हुआ एक सांप जो की जहरीला लगा रहा था उसके पैर से तूच हुआ और चलती गाड़ी में मुझपर पहले पैर पर सरकार और फिर ऊपर की चढ़ने लगा जिसकी वजह से उसका ध्यान बस से हट गया था, जिससे गाडी डिवाइडर पर लगे पॉम ट्री से जा टकराई। फिलहाल उसका इलाज करवाकर उसे घर भेज दिया गया है।
स्टूडेंट्स और स्टाफ को लेने निकला था चालक
इस संबंध में घायल ड्राइवर सिराज राजभर निवासी पूरबपुर, अहरक ने बताया कि वह वाराणसी की तरफ स्टूडेंटस और स्टाफ को लेने जा रहा था, जसी ही काजीसराय के पास पहुंचा तो अचानक से कुछ पैर में टच हुआ तो निचे देखा तो होश उड़ गए क्योंकि एक सांप उनके पैर से होता हुआ ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था।
सांप से घबराकर; खो दिया बैलेंस
सूरज ने बताया कि चलती वैन में सांप और वो भी मेरे ऊपर चढ़ने लगा तो अचानक से मैंने गाड़ी को मोड़ दिया। फगाडी डिवाइडर से टकराकर पॉम ट्री से टकरा गई और इस दौरान सांप झाड़ियों में निकलकर फरार हो गया।
Published on:
18 Oct 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
