30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल वैन के ड्राइवर के पैर में अचानक से लिपट गया सांप, घबराहट में खो दिया चालक ने वैन से कंट्रोल, फिर…

वाराणसी में चलती स्कूल वैन में ड्राइवर के शरीर में सांप चढ़ने और लिपटने का मामला सामने आया है। संपा चढ़ने से वैन डिवाइडर से टकरा गई जिससे ड्राइवर घायल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
a_snake_suddenly_wrapped_around_the_leg_of_the_school_van_driver_1.jpg

वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के काजीसराय इलाके में बड़ा हादसा होने से बुधवार को टल गया। वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर एक स्कूल की फर्राटा भर रही बस अचानक से सड़क के डिवाइडर टकराकर रुकी तो स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। दृगवर घायल था और बस खाली थी, लेकिन ड्राइवर ने जब हकीकत बताई तो कई के रोंगटे खड़े हो गए। ड्राइवर ने बताया कि गाडी स्टार्ट होते ही जैसे ही इंजन गर्म हुआ एक सांप जो की जहरीला लगा रहा था उसके पैर से तूच हुआ और चलती गाड़ी में मुझपर पहले पैर पर सरकार और फिर ऊपर की चढ़ने लगा जिसकी वजह से उसका ध्यान बस से हट गया था, जिससे गाडी डिवाइडर पर लगे पॉम ट्री से जा टकराई। फिलहाल उसका इलाज करवाकर उसे घर भेज दिया गया है।

स्टूडेंट्स और स्टाफ को लेने निकला था चालक

इस संबंध में घायल ड्राइवर सिराज राजभर निवासी पूरबपुर, अहरक ने बताया कि वह वाराणसी की तरफ स्टूडेंटस और स्टाफ को लेने जा रहा था, जसी ही काजीसराय के पास पहुंचा तो अचानक से कुछ पैर में टच हुआ तो निचे देखा तो होश उड़ गए क्योंकि एक सांप उनके पैर से होता हुआ ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

सांप से घबराकर; खो दिया बैलेंस
सूरज ने बताया कि चलती वैन में सांप और वो भी मेरे ऊपर चढ़ने लगा तो अचानक से मैंने गाड़ी को मोड़ दिया। फगाडी डिवाइडर से टकराकर पॉम ट्री से टकरा गई और इस दौरान सांप झाड़ियों में निकलकर फरार हो गया।