16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘देवों के देव महादेव’ एक्टर ने लगाई फांसी, आत्महत्या की वजह ने उलझाई गुत्थी

Devon ke dev mahadev सीरियल के अभिनेता नितिन ने वाराणसी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नितिन एक गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। आइए आपको  बताते हैं पूरी घटना। 

less than 1 minute read
Google source verification
Nitin Commit Suicide in varanasi

देवों के देव महादेव सीरियल में एक्टिंग कर चुके एक्टर नितिन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वो मुंबई से रविवार की रात को ही वाराणसी लौटे थे। रात में सबके साथ खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में चले गए। सुबह जब बड़े भाई ने कमरें में झांका तो उनका शव पंखे से लटक रहा था।  

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल 

नितिन की मृत्यु के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है। उनके घर में पिता जय सिंह और मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। नितिन के तीन बेटे भी हैं जिसमें उनका सबसे छोटा बेटा महज ढाई साल का है। पत्नी श्वेता का भी रो-रो कर हाल बहुत खराब है। बड़े भाई राहुल इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं उन्होंने बताया “नितिन मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था। वह देवों के देव महादेव सीरियल में भी काम कर चुका था और इसके अलावा भी वह कई सीरियल में काम कर चुका था।”

यह भी पढ़ें: धागा व्यापारी के घर डकैती का आरोपी एनकाउंटर में घायल, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने मारी गोली

ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे नितिन 

नितिन के बड़े भाई राहुल सिंह की मानें तो नितिन को ब्लड कैंसर था और इसका इलाज भी चल रहा था। काम ना मिलने की वजह से भी वो परेशान रहते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आत्महत्या कि वजह जानने में जुट गई है।