26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU में बवाल के बाद अब छात्र बैठे धरने पर, जानें क्या है इनकी मांग

BHU में बीती रात मारपीट और पथराव जैसी घटनाओं के बाद परिसर अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि छात्रों के एक समूह ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल ये छात्र LBS छात्रावास के हैं और वार्डन अनिल कुमार सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एलबीएस छात्रावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते कला संकाय के छात्र

एलबीएस छात्रावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते कला संकाय के छात्र

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में बीती रात हुई मारपीट और पथराव की घटना का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को छात्रों के एक समूह ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ये प्रदर्शनकारी छात्र लालबहादुर शास्त्री छात्रावास (LBS छात्रावास) के हैं और वार्डेन को हटाने की मांग कर रहे हैं।

वार्डेन पर छात्रों के उत्पीड़न व अपमानित करने का आरोप

छात्रों का आरोप है कि छात्रावास के वार्डन लगातार छात्रों का उत्पीड़न कर रहे हैं। छात्रावास आवंटन के बाद भी छात्रों को रूम देने में आनाकानी कर रहे हैं। प्रदर्नकारी छात्रों ने कला संकाय प्रमुख से लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक (वार्डन) अनिल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर रहे हैं। छात्र वार्डेन, सिंह पर छात्रों को अपमानित करने का आरोप भी लगा रहे है। छात्रों का कहना है कि छात्रावास आवंटन के सभी जरूरी कागज उपलब्ध करवाने के बावजूद जानबूझकर छात्रावास आवंटन में वार्डेन हीलाहवाली करते हैं। ऐसे में इन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए।

ये भी पढें- BHU में छात्र गुटों में मारपीट- पथराव, 8 थानों की पुलिस ने नियंत्रित की स्थिति, 5 छात्र गंभीर

प्रदर्शनकारी छात्रों की ये भी है मांग

छात्रों ने छात्रावास के खराब वाटर कूलरों की मरम्मत, कैंटीन का सुचारु संचालन, छात्रावास परिसर में बैडमिंटन कोर्ट, छात्र कल्याण केंद्र से खेल सामाग्री और कॉमन हाल में पुनः टीवी चलाने की भी मांग की है।

ये भी पढें- यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: बनारस के एक परीक्षा केंद्र से मिले निरस्त पेपर के बंडल में सुराख देख अफसरों की सांसें अटकीं

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग