24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में हाईजैक का डर! कॉकपिट एरिया में घुसा यात्री, वाराणसी में उतरते ही CISF ने की कार्रवाई

Air india express varanasi flight: बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। हाईजैक अलर्ट के बीच कैप्टन ने ATC को सूचना दी और वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद CISF ने आरोपी समेत 8 यात्रियों को हिरासत में ले लिया।

2 min read
Google source verification
air india express varanasi flight cockpit hijack alert cisf action

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में हाईजैक का डर! Image Source - Pinterest @DiamantisGiannis

Flight cockpit hijack alert in Varanasi: सोमवार सुबह बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। विमान के अंदर मौजूद अन्य यात्रियों और क्रू को भी यह देखकर चिंता हुई। बताया जा रहा है कि उस यात्री ने दरवाजे का सही पासकोड भी डाला था, लेकिन हाईजैक की आशंका को देखते हुए कैप्टन ने दरवाजा नहीं खोला।

कैप्टन ने ATC को भेजा अलर्ट

घटना के तुरंत बाद कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। इसके बाद ATC ने वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी को अलर्ट कर दिया। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गईं और विमान के लैंड करते ही CISF ने तुरंत कार्रवाई की।

CISF ने आठ यात्रियों को हिरासत में लिया

जैसे ही विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, CISF के जवानों ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाले यात्री और उसके सात साथियों को हिरासत में ले लिया। सभी को बंद कमरे में पूछताछ के लिए ले जाया गया। वाराणसी की फूलपुर पुलिस ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है।

सोशल मीडिया पर भी सामने आई जानकारी

विमान में मौजूद एक यात्री ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की। इस पोस्ट के बाद यात्रियों और आम लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चा और चिंता और तेज हो गई।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी सफाई

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि एक यात्री शौचालय की तलाश करते हुए गलती से कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र तक पहुंच गया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एयरलाइन की सुरक्षा और प्रोटोकॉल से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है। घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है और जांच जारी है।