
Akanksha Dubey : मधु दुबे के अधिवक्ता का बड़ा खुलासा, पुलिस करे 302 में विवेचना तो जद में आएंगे बड़े लोग
वाराणसी। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद परत दर परत पर्दा उठता जा रहा है। मां मधु दुबे ने बुधवार को आकांक्षा का एक वीडियो वायरल किया था। इसमें आकांक्षा ने समर सिंह को जिम्मेदार बताया था। अब मधु दुबे के अधिवक्ता ने शशांक शेखर त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा किया है। शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि यदि मां मधु दुबे की गुहार वाराणसी पुलिस मानकर हत्या के मामले में विवेचना करे तो मां मधु दुबे के पास ऐसे साक्ष्य हैं जिनसे बड़े खुलासे होंगे और बहुत लोग जद में आएंगे
वीडियो आने के बाद दी प्रतिक्रिया
आकांक्षा दुबे की मां के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा दुबे का वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि जिस तरह से आकांक्षा दुबे की मां लगातार ये आरोप लगा रही थी कि समर सिंह और संजय सिंह ने मेरी बेटी की हत्या की है और उसे प्रताड़ित किया गया है इनलोगों के द्वारा। उसे लगातार परेशान किया गया। उसके पैसे नहीं दिए गए। उसका एक्सटॉर्शन और मॉलेस्टेशन किया गया। उन सबका प्रमाण है ये वायरल वीडियो।
किन्ही दो लोगों के बीच है पैसे का लेन-देन
इस दौरान अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आकांक्षा कि मां लगातार ये कहती आयी हैं पहले दिन से कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। पुलिस अभी भी उस दृष्टिकोण से आकांक्षा के केस की विवेचना करने को तैयार नहीं है। पुलिस जिस हल्केपन से विवेचना कर रही है। उससे लग रहा है कि किन्ही दो लोगों के बीच में पैसे का लेनदेन है और उस पैसे के लेनदेन को डिसाइड करने के लिए पुलिस काम कर रही है। पुलिस हत्या की विचेचना नहीं कर रही है।
बिना महत्वपूर्ण रिपोर्ट आए पुलिस ने घोषित की आत्महत्या
अधिवक्ता ने कहा कि है हम लोगों का फिर कहना है कि अनुराधा सिंह को आप हमारे प्रार्थना पत्र पर तलब करते हैं। कोई रिपोर्ट आयी नहीं है अभी, विसरा, लैब टेस्ट, फारेंसिक और मोबाइल रिपोर्ट आयी नहीं और आप कहते हैं कि आत्महत्या हुई है। बिना किसी साक्ष्य के पुलिस ने इसे आत्महत्या इस प्रकरण को घोषित किया गया, जबकि वादिनी लगातार चिल्ला रही है कि मेरे बयान नहीं लिए गए। उससे साक्ष्य नहीं लिए गए।
कई बड़े लोगों के नाम आएंगे सामने
पुलिस अगर 302 के दृष्टिकोण से विवेचना करेगी और 302 में इस मुकदमें को तरमीम करेगी तो बहुत सारे ऐसे लोग जो बहुत बड़े लेवल पर बैठे हैं। उसके सारे इविडेंस आकांक्षा दुबे की मां के पास मौजूद हैं कि किस तरह से उसकी हत्या कराई गयी और कितने लोगों का इसमें इन्वॉल्मेंट है। वो सामने आएगा। अनुराधा, अरुण पांडेय और श्रद्धा पांडेय जो उसे होटल से ले गए थे वो सामने आएंगे। होटल का वह कर्मी जो सबको वीडियो दिखा रहा था और कह रहा था की लाइव आयी थी। वो सब जब सामने आएगा तो यह खुल जाएगा कि किस बड़े लेवल पर उसकी हत्या की साजिश की गयी है।
आकांक्षा की मां के पास अहम सुबूत
अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मां मधु के पास ऐसे सबूत हैं कि 302 में विवेचना होती है तो बहुत बड़े-बड़े लोगों का इस हत्याकांड में इन्वॉल्मेंट सामने आएगा। वहीं आकांक्षा की फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास एक शुभचिंतक ने मधु दुबे मोबाइल पर भेजा दिया और हाल ही में एक भोजपुरी एक्टर नेहा गायकवाड़ ने भी टीवी पर बोला था कि आकांक्षा ने उन्हें बताया था कि उसे बर्थडे पर मारा गया था।
Published on:
20 Apr 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
