
Minister Anupriya Patel
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का शुभारंभ कर दिया है। समारोह में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने हजारों लोगों को बुक की गयी स्पेशल ट्रेन से वडोदरा भेजा था। पीएम मोदी के इस समारोह के कई राजनीति मायने भी है जिसमे लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पटेल वोटरों को साधने की कवायद भी है। पूर्वांचल में मिर्जापुर संसदीय सीट ऐसी है, जो पटेल वोटरों को गढ़ मानी जाती है और पटेल वोटर की यहां के सांसद को तय करते हैं। वर्तमान समय में अनुप्रिया पटेल इस सीट से सांसद है और इस सीट की खास बात है कि फूलन देवी उन खास लोगों में शामिल थी जो इस सीट से दोबार सांसद बनी थी इसके बाद 17 साल से इस सीट से कोई दोबारा सांसद नहीं बन पाया है।
यह भी पढ़े:-ग्रहों ने बदली चाल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ज्योतिषाचार्य की बड़ी भविष्यवाणी, मचेगा हड़कंप
मिर्जापुर में कुल वोटरों की संख्या लगभग 18 लाख वोटर है जिसमे से साढ़े तीन लाख से अधिक पटेल वोटर हैं। पटेल वोटर जिस प्रत्याशी के साथ जाते हैं उसका जीतना तय हो जाता है। संसदीय चुनाव 2014 में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी की लहर में अपना दल से अनुप्रिया पटेल ने इस सीट से चुनाव जीता है और संसदीय चुनाव 2019 में फिर से इसी सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी में है। मिर्जापुर संसदीय सीट का 1952 से 2014 तक का इतिहास देखा जाये तो जॉन एन विल्सन, अजीज इमाम, वीरेन्द्र सिंह व फूलन देवी ही दोबारा चुनाव जीती थी जबकि अन्य नेताओं को एक बार के कार्यकाल के बाद ही जनता ने नकार दिया था इसमे नामी डकैत ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल भी शामिल है जिन्होंने सपा के टिकट से 2009 में संसदीय चुनाव जीता था और 2014 में अनुप्रिया पटेल ने बाल कुमार पटेल को चुनाव में शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार को लगा तगड़ा झटका, पीएम नरेन्द्र मोदी के भाई ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सभी दलों के प्रत्याशी को चुनाव जीता चुकी है जनता
मिर्जापुर के वोटरों ने सभी दलों के प्रत्याशी को चुनाव जिताया है। पांच बार कांग्रेस के सांसद थे तो चार बार सपा व तीन बार बीजेपी के नेता को जीत मिली थी। बसपा ने दो बार इस सीट पर कब्जा किया था। अपना दल ने संसदीय चुनाव में जीत का खाता भी इसी सीट पर खोला है अब देखना है कि जिले की जनता फिर से किसे विजयी ताज पहनाती है।
यह भी पढ़े:-अनुप्रिया पटेल ने गुजरात जाने के लिए बुक कराई ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, अब राजा भैया की बारी
आसान नहीं है अनुप्रिया पटेल की राह
अनुप्रिया पटेल की राह आसान नहीं है। लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इसी सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी में है उनका मुकाबला राहुल गांधी, अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन से हो सकता है यदि बाहुबली राजा भैया व शिवपाल यादव ने भी इस सीट से अपने प्रत्याशी उतार दिये तो एक-एक वोट के लिए मारामारी हो सकती है। पीएम मोदी का पटेल कार्ड कितना काम आता है यह तो समय ही बतायेगा। इतना तो साफ है कि इस बार पटेल वोटरों को लेकर फिर से घमासान होने वाला है।
यह भी पढ़े:-नये आदेश से बीजेपी मंत्रियों में मची खलबली, सताने लगा कुर्सी जाने का डर
Published on:
31 Oct 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
