
आम आदमी प्रत्याशी जितेंद्र
वाराणसी. आम तौर पर नगर निकाय चुनाव में यह माना जाता है कि यह पंचायत चुनाव से भिन्न है। इस चुनाव में पंचायत चुनाव की तरह हिंसा नहीं होती। लेकिन बुधवार की शाम जिस तरह से वाराणसी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर हमला हुआ है। यह दर्शाता है कि इस चुनाव में आने वाले दिनों में हालात बिगड़ सकते हैं। यह सब तब है जब राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल पिछले रविवार को ही तीन मंडलों की समीक्षा बैठक मे वाराणसी के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को सख्त ताकीद कर चुके हैं। अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा की दृष्टि से अति संवेदनशील बताया था उसमें पूर्वांचल के वाराणसी भी शामिल था। उन्होंने उसी वक्त बताया था कि अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई की जाए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ही नगर निगम के 12 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। सूची के सार्वजनिक होने के बाद पार्टी के मध्यमेश्वर वार्ड के प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता पर हमला हो गया। इस संबंध में जितेंद्र के मित्र सौरभ यादव ने पत्रिका को बताया कि जितेंद्र के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हम लोग खुशी मनाने के लिए ब्रह्मनाल इलाके में मिठाई खाने जा रहे थे। जितेंद्र ने मिठाई की दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे तभी पीछे से मुंह पर कपड़ा बांधे दो-तीन युवक आए और उन्होंने जितेंद्र के सिर पर किसी नुकीली चीज से हमला बोला दिया। जितेंद्र का सिर फट गया, खून निकलने लगा और वह मौके पर ही गिर पड़े। इस बीच हमलावर मौके से भाग निकले। सौरभ ने बताया कि इसकी सूचना मैने ही पार्टी के लोगों को दी। थोडी ही देर में कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो हम लोग प्रत्याशी को लेकर सेवा सदन अस्पताल ले गए वहां प्राथमिक उपचार कराया। फिर उसका मेडिकल करा कर चौक थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने संबंधी तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि एसओ ने बताया कि कुछ देर बाद एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। इस संबंध में जब पत्रिका ने एसओ चौक अशोक कुमार सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। किसी ने प्रत्याशी पर ईंट चला कर हमला किया है। अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख कर हमलावरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Nov 2017 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
