7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा सांसद अतुल राय का सरेंडर करने से पहले का वीडियो वायरल, बड़ा खुलासा करने का दावा

रेप के आरोप में फंसने के बाद कोर्ट में करना पड़ा सरेंडर, घोसी से सांसद है बसपा नेता

2 min read
Google source verification
BSP MP Atul Rai

BSP MP Atul Rai

वाराणसी. बसपा सांसद अतुल राय का कोर्ट में सरेंडर करने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बसपा नेता अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को संदेश देते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बसपा नेता के फेसबुक पर पोस्ट किये गये वीडियो को ही उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
यह भी पढ़े:-रेप के आरोप में फंसे बसपा सांसद अतुल राय ने किया कोर्ट में सरेंडर

IMAGE CREDIT: Patrika
IMAGE CREDIT: Patrika

वीडियो में बसपा सांसद अतुल राय ने कहा कि दोस्तों कानूनी प्रक्रिया का पालने करते हुए मैं बनारस की सीजीएम कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा हूं। मेरे उपर जिस तरह का एक युवती ने आरोप लगाया है उसके बाद भी घोसी की जनता ने जिस उत्साह से मेरा साथ दिया है उसके लिए जनता को धन्यवाद दे रहा हूं। खास तौर पर माताओं व बहनों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे उपर लगे आरोप को नकारते हुए मेरे पक्ष में अधिक से अधिक मतदान किया। घोसी सांसद अतुल राय ने की देश व प्रदेश में ऐसे आरोप चार लोगों पर लगे थे। तीन लोगों पर लगे आरोपों में पुलिस ने पहले जांच की फिर क्लीन चिट दी। लेकिन मेरे उपर मुकदमा दर्ज करने के 12घंटे के अंदर युवती का कोर्ट में बयान कराया जाता है। मेरे उपर आरोप लगाने वाली युवती ने पहले भी दो अन्य लोगों पर यही आरोप लगाया था। उसके बाद भी पुलिस ने युवती की बात पर यकीन करते हुए मेरे उपर यह आरोप लगाया। घोसी सांसद अतुल राय ने कहा कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ , डीजीपी से उम्मीद करता हूं कि अन्य लोगों के मामले में जांच की गयी थी उसी तरह मेरे मामले की भी ईमानदारी से जांच करायी जाये। अतुल राय ने कहा कि मैं अपने उपर लगे आरोपों की किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराने को तैयार हूं। मुझे देश के न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि मैंने गलत नहीं किया है तो वह मेरे साथ न्याय होगा। जल्द ही आप लोगों के बीच वापस आउंगा।
यह भी पढ़े:-UPPSC एलटी ग्रेड पेपर लीक प्रकरण पर तीन आरोपियों को गैर जमानत वारंट जारी