अभ्यर्थियों को सबसे पहले काशी विद्यापीठ की वेबसाइट mgkvp.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद 19 अगस्त से 4 सितम्बर बैंक चालान अथवा ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने के लिए 18 अगस्त से 6 सितम्बर का मौका दिया गया है। 22 से 24 सितम्बर से अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा केन्द्र का नाम एवं अन्य जरूरी विवरण दर्ज होगा।