1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING-आयुष प्रवेश परीक्षा के लिए 18 से भरें ऑनलाइन फार्म, जानिए कब होगी परीक्षा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने बुधवार को आयुष प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार आयुष प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा 18 अगस्त से मिल जायेगी।

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Aug 17, 2016

Kashi Vidyapeeth

Kashi Vidyapeeth

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने बुधवार को आयुष (सीपीएटी)प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार आयुष प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा 18 अगस्त से मिल जायेगी।
अभ्यर्थियों को सबसे पहले काशी विद्यापीठ की वेबसाइट mgkvp.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद 19 अगस्त से 4 सितम्बर बैंक चालान अथवा ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने के लिए 18 अगस्त से 6 सितम्बर का मौका दिया गया है। 22 से 24 सितम्बर से अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा केन्द्र का नाम एवं अन्य जरूरी विवरण दर्ज होगा।


25 सितम्बर को होगी आयुष प्रवेश परीक्षा
काशी विद्यापीठ प्रशासन के अनुसार आयुष प्रवेश परीक्षा 25 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। 27 सितम्बर को उत्तर कुंजी भी ऑनलाइन कर दिया जायेगा। इससे अभ्यर्थियों को अपने हल किये गये प्रश्रों की सही जानकारी मिलेगी।


4 अक्टूबर को घोषित होगा प्रवेश परीक्षा परिणाम
काशी विद्यापीठ प्रशासन 4 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी तिथियों की पहले से घोषणा की गयी है। अभ्यर्थी तिथि को विशेष ध्यान रखे क्योंकि इन तिथियों में परिवर्तन नहीं होगा।


काशी विद्यापीठ को मिली है प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को आयुष प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी है। पहले अगस्त में ही प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी की गयी थी लेकिन तैयारी नहीं होने के चलते तिथि में परिवर्तन करना पड़ा है।


जानिए क्यों हुआ बदलाव
पहले सीपीएमटी में ही आयुर्वेद, यूनानी व होम्यिोपैथिक की प्रवेश परीक्षा होती है। अधिक रैंक वालों को एमबीबीएस मिलता था और कम रैंक वालों को बीएएमएस। प्रवेश परीक्षा को लेकर कोर्ट में प्रकरण चला था और कोर्ट के निर्देशानुसार ही वर्ष 2016 की आयुष प्रवेश परीक्षा अलग करायी जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को सौंपी गयी है। आयुष में आयुर्वेद, यूनानी व होम्यिापैथ आते हैं।

ये भी पढ़ें

image