बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2022-23 (BHU Entrance Exam-2022-23) के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तिथि की घोषणा विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एके सिंह ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार सुबह दी है। इसके अनुसार परीक्षाएं 15 जुलाई से आरंभ होंगी।
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 2022-23 (BHU Entrance Exam-2022-23) की तिथि गुरुवार को घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एके सिंह ने ये सूचना विश्वविद्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से आज सुबह दी है।
विषयवार परीक्षा तिथि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर अपलोड
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी जो 10 अगस्त तक चलेंगी। उन्होंने बताया है कि 15,16,19 और 20 जुलाई तथा 4,5,6,7,8 एवं 10 अगस्त को विभिन्न कक्षाओं के लिए परीक्षाएं होंगी। कुलसचिव ने बताया है कि प्रवेश परीक्षा संबंधी विषयवार तिथि की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट http://nta.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।
कोरोना काल में शुरू हुई थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से प्रवेश परीक्षा
बता दें कि कोरोना काल के दौरान पूरे देश में परीक्षा प्रणाली में बड़ा परिवर्तन किया गया। इसके तहत 2020 के बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पूरे देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा एक साथ कराई जा रही है। इस परीक्षा के लिए हजारों-लाखों की तादाद में अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। यहां ये भी बता दें कि यूपी में अभी केवल माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के ही परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। अभी सीबीएसई, आईसीएसई के रिजल्ट आने बाकी हैं।