जब भक्त संकट में होचा है तो भगवान से सकंट हरने की प्रार्थना करता है। ऐसी ही बनारस में महंगाई के संकट से निजात पाने के लिए लोगों ने मां आदिशक्ति के मंदिर में तंत्र पूजा की। पूजा में नींबू की बलि देकर महंगाई वाले महिषासुर को समाप्त करने के लिए आदिशक्ति से आराधना भी की गई। बता दें कि बीते कुछ दिनों में महंगाई ने लोगों का पूरा बजट हिला कर रख दिया है। गर्मियों में इस्तेमास होने वाले नींबू के दाम में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अब तरह तरह से तरीके अपनाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें
अब रुकेगी बिजली चोरी, जितना जलाओगे उतना बिल चुकाओगे अब गांवों में भी लगेगा प्रीपेड मीटर
विधि विधान से दी गई बलि महंगाई को लेकर विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ वाराणसी में स्थानीय लोगों ने बकायदा सिगरा के देवी शक्ति मंदिर तंत्र विद्या की पूजा की। पूजा के बाद 11 नींबू की बलि दी गई। लोगों ने एक स्वर में नींबू के दामों में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी को कम करने के लिए प्रार्थना भी की गई। पूजा के आयोजक भगत सिंह मोर्चा के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने दावा किया कि ‘मां आदिशक्ति के सामने बलि दे दी गई है। मां की कृफा से आने वाले 2-3 दिनों में दामों में असर दिखेगा। यह भी पढ़ें