
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मुख्य द्वार
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नया बखेड़ा उजागर हुआ है। विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग में फर्जीवाड़े से नौकरी हासिल कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मामला उजागर हुआ है। इस मसले में जांच भी पूरी हो गई है। एससीएसटी आयोग ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज भी दी है।
एससी एसटी आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने की जांच
बताया जा रहा है कि बीएचयू के समाजशास्त्र विभाग में मनोज कुमार वर्मा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी हासिल की थी। इसका खुलासा हुआ तो मामला एससीएसटी आयोग तक गया। आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर के कागजातों की जांच की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। इसके बाद आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है। साथ ही अपने फैसला की प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्रवाई करनी है।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पाई नौकरी
इस संबंध में समाज शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार जोशी का कहना है कि आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने जांच में पाया कि सोनभद्र निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर जाति से कहार हैं। लेकिन उन्होंने खरवार जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर बीएचयू में आवेदन किया और नौकरी पाई। बताया कि आगे की आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट की कॉपी व आदेश बीएचयू को भेज दिया है। एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने सोशल मीडिया के जरिए भी इस प्रकरण की जानकारी दी है।
तीन साल पहले अपने सीनियर प्रोफेसर व शोध छात्र के विरुद्ध दर्ज कराया था फर्जी मुकदमा
बता दें कि बीएचयू के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार वर्मा ने 28 जनवरी 2019 को अपने सीनियर प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र बीएचयू प्रो अरविंद कुमार जोशी व शोध छात्र बीएचयू अनंत नारायण मिश्रा के विरुद्ध फर्जी एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें अनंत नारायण मिश्रा को जेल भी जाना पड़ा। इस मामले में बीएचयू प्रशासन ने अनंत नारायण मिश्रा को निलंबित कर दिया था। इस मामले में अनंत नारायण मिश्रा ने 27 सितंबर 2019 एससी एसटी आयोग लखनऊ के अध्यक्ष बृजलाल से इसकी शिकायत की थी। इस मामले में मनोज कुमार वर्मा को बृजलाल अध्यक्ष एससी एसटी आयोग व पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए एडीजी जोन बनारस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
सोनभद्र व चंदौली के डीएम ने की थी जाति की जांच
इस मामले में डीएम सोनभद्र व डीएम चंदौली ने इसकी विस्तृत जांच की व जांच में पाया कि मनोज कुमार वर्मा सहायक प्रोफ़ेसर बीएचयू जाति से कहार हैं वह पिछड़ी जाति में आते हैं। मनोजकुमार वर्मा के पिता कन्हैया प्रसाद जो जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर में परिचारक के पद से रिटायर हुए जिनकी ड्यूटी रिकॉर्ड में जाति कहार पाया गया, जो पिछड़ी जाति में आता है। मनोज कुमार वर्मा के पिता कन्हैया प्रसाद की सेवा पुस्तिका का ग्रेडेशन लिस्ट में भी कहार जाति का होना पाया गया है। साथ ही सहायक विकास अधिकारी चकिया चंदौली की जांच रिपोर्ट में भी मनोज कुमार वर्मा उनका परिवार कहार जाति में होना पाया गया।
चंदौली के रिकार्ड में मनोज के पिता की जाति कहार दर्ज है
जिला पंचायत राज अधिकारी चंदौली की जांच रिपोर्ट वह परिवार रजिस्टर की नकल में भी मनोज कुमार वर्मा का समस्त परिवार कहार जाति का अंकित है। मनोज कुमार वर्मा के पिता कन्हैया प्रसाद का जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के अंतिम जेष्ठता सूची संशोधित अधिनियम 26 क्रमांक संख्या 12 पर जाति के क्रमांक में मनोज कुमार वर्मा की पिता की जाति पिछड़ा वर्ग का कहार दर्ज है।
फसली रजिस्टर में भी कहारा जाति अंकित है
मनोज कुमार वर्मा के की भी 1359 फसली रजिस्टर की जांच की गई इसमें कौम कहार अंकित था। तथ्यों और दोनों पक्षों के अभिलेखों के परीक्षण से पता चला कि मनोज कुमार वर्मा सहायक प्रोफेसर बीएचयू की जाति कहार पाई गई जो पिछड़ी जाति के अंतर्गत आती है।
डीएम सोनभद्र की जांच रिपोर्ट में मनोज कुमार वर्मा का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया
डीएम सोनभद्र में अपनी जांच रिपोर्ट में यह भी कहा कि मनोज कुमार वर्मा द्वारा जो भी साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है वह सब अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से तैयार कराए गए। जाति का निर्धारण उसके पिता किस जाति के हैं के आधार पर होती है लेकिन मनोज कुमार वर्मा ने अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य व फर्जी मुकदमे में फंसाने की नियत से मुकदमा करा कर स्वयं फस गए। मनोज कुमार वर्मा के अनुसूचित जनजाति खरवार का प्रमाण पत्र संख्या 70 20950 9 276, दिनांक 16 6 2009 को जारी हुआ था और जिस आधार पर वह नौकरी कर रहे हैं वह निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी प्रतिलिपि डीएम सोनभद्र ने पुलिस कमिश्नरेट बनारस को आवश्यक कार्रवाई को भेज दी थी।
Published on:
24 Apr 2022 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
