23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब छात्रों के लिए BHU लेकर आया खास स्कीम, स्टूडेंट्स को मिलेंगे 60 हजार रुपये

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने गरीब छात्रों की मदद के लिए खास तरह की स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत छात्रों को 60 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
BHU Special Scheme will Give 60 Thousand Loan to Poor Students

Banaras Hindu University File Photo

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने गरीब छात्रों की मदद के लिए खास तरह की स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत छात्रों को 60 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा। योजना के तहत हर साल गरीब छात्रों को 12 हजार रुपये की मदद विश्वविद्यालय करेगा। ग्रेजुएशन में एडमिशन के बाद अगर कोई छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे विश्वविद्यालय की ओर से पांच सालों के लिए 60 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा। फिलहाल इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो बीपीएल कार्ड धारक हैं और जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया था। कुल 1000 छात्रों को योजना का लाभ इस वर्ष दिया जाएगा।

नौकरी के बाद वापस करना होगा पैसा

बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस साल से ही गरीब छात्रों के लिए ये लोन स्कीम लॉन्च किया है। छात्रों को 12 हजार रुपये वार्षिक मदद की जाएगी। लेकिन शर्त ये रहेगी कि पढ़ाई पूरी होने के बाद जब वह नौकरी करेंगे तो उसे विश्वविद्यालय को यह पैसा वापस करना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस स्कीम का फायदा उठा सकें। हालांकि, छात्रों पर पैसे वापसी का दबाव नहीं बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Police SI Exam: 9534 पदों पर भर्ती के लिए 25 अप्रैल से परीक्षा, इस पैटर्न पर होगा एग्जाम, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

बता दें कि इस साल एक हजार छात्रों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। अगले वर्ष यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। यानी कि अगले वर्ष दो हजार छात्रों को स्कीम का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:अचानक से एक हजार में क्यों बिकने लगा भूसा, UP में 80 रुपये लीटर मिलेगा दूध

किस तरह लें स्कीम का फायदा

प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, इस स्कीम का फायदा लेने के लिए छात्रों को एक फॉर्म भरना होगा। उस फॉर्म को अपने संकाय के दो प्रोफेसरों से इसके लिए संस्तुति करानी होगी। इसके बाद गरीब छात्रों को योजना के तहत पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।