
Banaras Hindu University File Photo
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने गरीब छात्रों की मदद के लिए खास तरह की स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत छात्रों को 60 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा। योजना के तहत हर साल गरीब छात्रों को 12 हजार रुपये की मदद विश्वविद्यालय करेगा। ग्रेजुएशन में एडमिशन के बाद अगर कोई छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करता है, तो उसे विश्वविद्यालय की ओर से पांच सालों के लिए 60 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा। फिलहाल इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो बीपीएल कार्ड धारक हैं और जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया था। कुल 1000 छात्रों को योजना का लाभ इस वर्ष दिया जाएगा।
नौकरी के बाद वापस करना होगा पैसा
बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस साल से ही गरीब छात्रों के लिए ये लोन स्कीम लॉन्च किया है। छात्रों को 12 हजार रुपये वार्षिक मदद की जाएगी। लेकिन शर्त ये रहेगी कि पढ़ाई पूरी होने के बाद जब वह नौकरी करेंगे तो उसे विश्वविद्यालय को यह पैसा वापस करना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस स्कीम का फायदा उठा सकें। हालांकि, छात्रों पर पैसे वापसी का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
बता दें कि इस साल एक हजार छात्रों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। अगले वर्ष यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। यानी कि अगले वर्ष दो हजार छात्रों को स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
किस तरह लें स्कीम का फायदा
प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, इस स्कीम का फायदा लेने के लिए छात्रों को एक फॉर्म भरना होगा। उस फॉर्म को अपने संकाय के दो प्रोफेसरों से इसके लिए संस्तुति करानी होगी। इसके बाद गरीब छात्रों को योजना के तहत पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
