26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, पांच सीटों पर उपचुनाव में चार सीटें हार गयी, BJP ने मारी बाजी

2019 के पहले सपा-बसपा गठबंधन के खिलाफ बीजेपी को मिली बढ़त।

2 min read
Google source verification
Narendra Modi and Akhilesh yadav

नरेन्द्र मोदी अखिलेश यादव

वाराणसी. पूर्वांचल के पांच जिलों की पांच ब्लॉक प्रमुख सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने चार पर बाजी मार ली, जबकि समाजवादी पार्टी को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। जौनपुर के सुईथाकला ब्लॉक प्रमुख पद पर जहां बीजेपी समर्थित प्रत्याशी कविता वर्मा, कौशाम्बी के नेवादा से राधा, गोरखपुर के खजिनी ब्लॉक से विकास सिंह ने प्रमुख पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। समाजवादी पार्टी को महज कुशीनगर की विशुनपुरा में ही जीत मिली। यहां पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव के बड़े भाई लल्लन यादव ने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को हराया। जौनपुर में तो अंतिम समय में सपा समर्थित प्रत्याशी ने अपना नाम ही वापस ले लिया, जिसके बाद भाजपा की कविता वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

गोरखपुर के खजनी ब्लॉक में बीजेपी के विकास सिंह ने सपा के कपिलमुनि यादव को बड़े अंतर से हरा दिया। 97 में से विकास सिंह को 66 वोट मिले। बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दौरान हुए प्रमुख चुनाव में समाजवादी पार्टी के राजमन यादव निर्विरोध चुने गए थे। दो साल बाद बीजेपी की सरकार बनते ही उनके खिलाफ बीडीसी एकजुट हुए और लोकसभा उपचुनाव के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। मई माह में अविश्वास पर चर्चा हुई तो 66 बीडीसी ने खिलाफ किया जिससे राजमन यादव की कुर्सी चली गई। इस बार यहां से समाजवादी पार्टी की ओर से कपिलमुनी यादव थे तो उनके सामने बीजेपी के विकास सिंह थे।

चंदौली जिले की बरहनी ब्लॉक प्रमुख की सीट बीजेपी के लिये काफी प्रतिष्ठापरक हो गयी थी। यहां भी बीजेपी ने ही बाजी मारी। 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 85 ने अपने वोट डाले जिसमें कांटे की टक्कर में बीजेपी समर्थित गुड्डू गुप्ता जीत गए। उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर देखी गयी। मतगणना के लिये कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए थे।

जौनपुर का सुईथाकला ब्लॉक में तो बीजेपी खेमे की कविता वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो गयीं। यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की प्रेमशीला यादव के साथ था। दोनों ओर से ताल ठोकी जा रही थी पर शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम क्षणों में प्रेमशीला ने अपना नाम वापस ले कर सबको चौंका दिया। इसके बाद शनिवार को कविता वर्मा को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया।

कौशाम्बी के नेवादा ब्लॉक में भी भाजपा समर्थित राधा ने बाजी मारी। उनका मुकाबला संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार पुष्पा को 25 मतों हरा दिया। राधा को 55 व पुष्पा को 25 वोट मिले। 93 सदस्यों वाले सदन में 90 बीड़ीसी सदस्यों ने वोट किया, जिसमें पांच मतों को अवैध घोषित कर दिया गया।

कुशीनगर जिले का विशुनपुरा ब्लॉक ही ऐसा रहा जहां से सपा के लिये खुशखबरी आयी। यहां पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव के छोटे भाई लल्लन यादव 92 वोट पाकर वजयी हुए हैं। इन्होंने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अरुण राय को हराया। अरुण को महज 25 मिले, जबकि सात वोट नोटा हुआ है। यह कुर्सी पहले कंचन जायसवाल बीजेपी के पास थी। इनके खिलाफ विक्रमा यादव के नेतृतव में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग