BJP Candidate First List: भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दीं।
BJP Candidate First List: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हर्ष व्यक्त करते हुए पीएम का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनने पर 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन। यह काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। 'मोदी की गारंटी' पूरे देश में गूंजने जा रही है। आपके यशस्वी नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की पुनः ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है।”
यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन करने पहुंचे सपा विधायक, दरबार में फफक-फफक कर रोए
इसके अलावा, उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन, अंत्योदय और विकास को समर्पित 'राष्ट्रनीति' पर देशवासियों का अटूट विश्वास है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है। मंगलमय शुभकामनाएं।