19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने मेहंदी से लिखा नमो अगेन, हाथ में बनवाया कमल का फूल

बीजेपी की महिला मोर्चा ने आयोजित किया कार्यक्रम, जानिए क्या है कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Namo again

Namo again

वाराणसी. राजनीतिक दल चुनाव में प्रचार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रचार को लेकर अनोखा आयोजन किया गया। बीजेपी के महमूरंगज स्थित कार्यालय में कमल मेहंदी का आयोजन किया गया। महिलाओं ने मेहंदी से हाथ में कमल बनाया और नमो अगेन भी लिखवाया।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर प्रकरण पर सुनवाई टली, पुलिस से नहीं मिली आख्या

बीजेपी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव 2019 में फिर से प्रत्याशी बनाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी देश भर में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं लेकिन नामांकन के बाद अपने संसदीय सीट पर प्रचार करने के लिए नहीं आये हैं। यहां पर प्रचार करने की जिम्मेदारी बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों को सौंपी गयी है। बीजेपी का बड़ा सपना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीते। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता लगातार बैठक कर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कमल मेहंदी का आयोजन किया गया है। बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की नेता प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि हम सभी नरेन्द्र भाई मोदी की जीत के लिए यह सारी तैयारी कर रहे हैं। विभिन्न विधानसभा से आयी महिलाओं ने हाथ में कमल का फूल व नमो अगेन लिखवाया है इसके बाद हम लोग घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार करेंगे। बीजेपी की महानगर महामंत्री निर्मला सिंह पटेल ने कहा कि किसी भी शुभ काम के पहले मेहंदी लगायी जाती है। हम लोग यशस्वी पीएम के जीत के लिए हमारे अंदर जागरूकता आयी है कि कमल का फूल बना कर लोगों के घर जायेंगे और महिलाओं को बतायेंगे कि कमल का फूल का ही बटन दबाये। उन्होंने कह कि गुजरात की महिला टीम के सहयोग से हम लोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास हो सकता है। बीजेपी की पांच साल की सरकार ने इस बात को साबित किया है। महिलाओं में बीजेपी को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे अमित शाह, गढ़वा घाट में संतों के साथ की बैठक