
Entertainment: वाराणसी में फिर शुरू हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, गंगा घाट पर दिखे रणबीर और आलिया
Brahmastra Movie Shooting In Varanasi: फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट और फिल्म की पूरी यूनिट एक बार फिर से वाराणसी में है। सोमवार को वाराणसी पहुंचे दोनों ही कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग गंगा घाट के किनारे करने को लेकर शाम से ही रिहर्सल शुरू कर दिया था। जबकि यूनिट की ओर से मंगलवार को शूटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। आपको बता दें कि कोरोना काल की शुरुआत से ही इस फिल्म में काफी अड़चने आने के चलते 2019 के बाद शूटिंग रोक दी गयी थी। अब एक बार फिर दोबारा इस फिल्म की यूनिट, अंतिम दौर की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुँची है। इसके पूर्व भी कोरोना काल की शुरुआत के समय भी वाराणसी में रणबीर और आलिया ने एक साथ गंगा घाट पर आकर शूटिंग की थी। उस समय गर्मी की वजह से तबीयत भी खराब हो गई थी।
इसके बाद से ही कुछ दृश्यों के दोबारा शूट होने की चर्चा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग के लिए टीम की पूरी यूनिट वाराणसी पहुंची है। निर्देशक अयान मुखर्जी की चर्चित और मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए थोड़ा इंतजार दर्शकों को करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पांच साल से अयान मुखर्जी इस फिल्म को लेकर सक्रिय हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के कई जरूरी सीन वाराणसी में गंगा घाट और घाट के किनारे बसे हवेलियों में शूट होने जा रहे हैं। फिल्म क्रू टीम के मुताबिक पूर्व में शूट किए गए हिस्से के अलावा कई जरूरी शॉट रह गए थे जिनको 4-5 दिनों के भीतर फाइनल कर लिया जाएगा।
शूटिंग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए फरवरी में ही कुछ तारीखों को फाइनल कर लिया गया था। फिल्म की पोस्ट-प्रोडक्शन टीम का काम भी लगभग खत्म होने की ओर है। फिल्म की रिलीज की तिथि नौ सितंबर, 2022 तय की गई है। जबकि 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की घोषणा वर्ष 2018 में की गई थी। फिल्म से जुड़े दोनों अभिनेता एक बार कोरोना पाजिटिव भी हो चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और शाहरुख खान भी एक कैमियो रोल के तौर पर अपनी भूमिका का निर्वहन करते दिखेंगे।
Published on:
23 Mar 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
