
Accident
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. नए साल पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने लखनऊ से काशी आ रहे परिवार की कार मिर्जामुराद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
दरअसल नए साल में विशाल विश्वनाथ धाम को देखने और बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करने की लालसा से लखनऊ से शनिवार रात पांच लोग स्विफ्ट कार से बनारस के लिए रवाना हुए। रविवार की सुबह जब वो मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो कोहरा इतना घना था कि चालक को कुछ दिखाई ही नहीं दिया। नतीजतन कार खड़े ट्रक में घुस गई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
भोर में इस दुर्घटना की तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों ने ही पुलिस को इत्तिला किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस ने क्षेत्रीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी को पहले इलाज के लिए कछवा रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विमल कुमार को मृत घोषित कर दिया।
फिर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अंकित मौर्या, सौरव, विपिन यादव, उत्तम यादव समेत पांच घायलों ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृत युवक और घायलों के परिजनों को दे दी है।
Published on:
02 Jan 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
