
कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह
वाराणसी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो काशीवासियों को वरुणापार इलाके में जाने के लिए जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा। खास तौर पर जिला मुख्यालय जाने के लिए घंटों कैंट स्टेशन के इर्द गिर्द जूझना नहीं होगा। कांग्रेस नेता और छावनी परिषद के सदस्य शैलेंद्र सिंह की जंग जल्द ही कामयाब होने को है। ऐसे संकेत सोमवार को मिले हैं। बता दें कि शैलेंद्र सिंह इस मार्ग के लिए वर्षों से जूझ रहे हैं। लेकिन अब इस मसले पर रक्षा मंत्रालय ने सकारात्मक पहल करते हुए छावनी परिषद से जुड़े मार्गों को खोलने का फैसला सुना दिया है। यह फैसला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चार मई को लिया है।
बता दें कि छावनी बोर्ड क्षेत्र से गुजरने वाले करियप्पा मार्ग का प्रयोग परंपरागत रूप से जनता करती आ रही थी। लेकिन 27 वर्ष पूर्व वह वाराणसी के आम नागरिकों के लिए यह बंद कर दिया गया जिससे आम नागरिकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। लोगों को नगर क्षेत्र से जिला मुख्यालय की ओर जाने के वैकल्पिक मार्ग बहुत कम एवं संकुचित हैं। इसी का नतीजा रहा कि गत 15 मई को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के निकट हुई दुर्घटना में जन-धन की ज्यादा बड़ी हानि हुई।
यहां यह भी बता दें कि छावनी परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह लंबे समय से बड़े व्यापक जनहित में करियप्पा मार्ग को खोलने की मांग छावनी प्रशासन, सरकार से और प्रधानमंत्री कार्यालय से करते रहे हैं। उनकी मांग पर सैद्धांतिक सहमति के बावजूद करियप्पा मार्ग खोलने का निर्णय लंबित रहा।
लेकिन अब केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने देश के सभी छावनी क्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों को नागरिकों के कप्रयोग के लिए खोलने का फैसला किया है। अब इसी परिप्रेक्ष्य में शैलेंद्र सिंह सोमवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी से मिले और अपनी वर्षों पुरानी मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। उन्हें स्मरण दिलाया कि गत चार मई को रक्षा मंत्री और देश के 62 छावनी परिषद उपाध्यक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद मंत्री ने छावनी क्षेत्र के मार्ग आमजन के लिए खोलने का फैसला लिया है। ऐसे में बनारस में भी जनहित में करियप्पा मार्ग जल्द से जल्द खोल देना चाहिए। इससे चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर निर्माण के कारण बंद रास्ते के वैकल्पिक रुपमे जनता को एक बहुत बड़ी सहुलियत मिल जायेगी। शैलेंद्र सिंह ने पत्रिका को बताया कि मुख्य अधिशासी अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द इस मांग पर कार्रवाई होगी।
Published on:
21 May 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
