26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 10th RESULT 2018- एटा की नंदिता इलाहाबाद जोन तो सुस्मिता बनारस की टॉपर, देखें जोन टॉपर्स लिस्ट

फतेहपुर की ज़ेबा परवीन जोन में तीसरे स्थान पर। बनारस की शिवांगी और अर्पित को दूसरा तथा अक्षांश को मिला तीसरा स्थान।

3 min read
Google source verification
सुस्मिता सेन

सुस्मिता सेन

वाराणसी. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। बनारस में सनबीम भगवानपुर की छात्रा सुस्मिता सेन ने 98.6 प्रतिशत अंक (493/500 अंक) हासिल कर जिले में टॉप किया है। इसी स्कूल की शिवांगी यादव और अर्पित गर्ग 98.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि आर्यन इंटरनेशनल के छात्र अक्षांश अग्रवाल 98 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर। वहीं सीबीएसई के इलाहाबाज जोन में एटा के एएसएसआईएसआई कान्वेंट स्कूल की नंदिता गुप्ता ने 495/500 के साथ जोन में टॉप किया।

बता दें कि सीबीएसई की लिखित परीक्षा पांच मार्च से शुरू हुई थी जो 13 अप्रैल तक चली थी। हालांकि इंटर अर्थशास्त्र के पेपर लीक के चलते उसकी परीक्षा टाली गई थी जो 26 अप्रैल को समाप्त हुई। इस बार नौ साल बाद दसवीं के छात्र-छात्राओँ ने बोर्ड एग्जाम दिया था। कोआर्डिनेटर वीके मिश्र के अनुसार इस बार जिले में कक्षा 10 में 18,311 संस्थागत व 24 व्यक्तिगत विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। बनारस और चंदौली के सीबीएसई स्कूलों के कोआर्डिनेटर व सनबीम डॉलिम्स रोहनिया के प्रधानाचार्य वीके मिश्र के अनुसार नौ साल बाद हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बनारस के कुल 18034 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से 17859 ने परीक्षा दी जिसमें से 15298 ने क्वालिफाई किया। इस तरह वाराणसी का रिजल्ट 84.83 प्रतिशत रहा। बताया कि सीबीएसई इलाहाबाद जोन का रिजल्ट 86.25 प्रतिशत रहा। इसमें 84. 57 प्रतिशत छात्र व 89.51 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। जोन में कुल 192564 पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 190351 ने परीक्षा दी और 164184 उत्तीर्ण रहे।

सीबीएसई के इलाहाबाज जोन कार्यालय से जारी टॉपर्स की सूची
1.नंदिता गुप्ता- एएसएसआईएसआई कान्वेंट स्कूल एटा - 495/500
2. शुभांगी- आर्मी पब्लिक स्कूल नियर सिविल एरोड्रोम कैंट, कानपुर- 494/500
3.ज़ेबा परवीन-महऋ विद्या मंदिर फतेहपुर-- 494/500
4. नंदिता बिश्वास-डीपीएस बिठूर रोड कानपुर-- 494/500
5. श्रृष्ठि माथुर - डीपीएस सेक्टर टू, रक्षा कुंड एलडियो सिटी लखनऊ-- 494/500

कोआर्डिनेटर मिश्र के अनुसार अब सीबीएसई ने ग्रेड सिस्टम को खत्म कर दिया है। ऐसे में 10वीं में भी टॉपर्स की सूची जारी होगी। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यूपीए सरकार में सभी बोर्ड को यह निर्देश दिए गए थे कि वे बोर्ड परीक्षाफल ग्रेड के अनुसार ही घोषित करें। ऐसा रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं के कम नंबर आने पर खुदकुशी की आशंका के मद्देनजर किया गया था। तत्कालीन सरकार और कोर्ट का यह मानना था कि विद्यार्थियों के बीच जब नंबर की खींच तान नहीं होगी तो उन पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैसे भी रिजल्ट में दशमलव के बाद के अंक प्रतिशत को लेकर विद्यार्थियों में हीन भावना पैदा होती है जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक है।

कोआर्डिनेटर मिश्र ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वो बच्चों के कम नंबर आने से हतोस्ताहित न हों। बल्कि उनका हौसला बनाए रखे। अपने बच्चो की तुलना किसी और से न करें, क्योकि हर एक बच्चा आदित्य है, अद्भुत है एवं विशेष है। छात्र और छात्राएं जो इस परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला सके, अपने माता-पिता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर सके, वे निश्चित ही निराश और हताश होंगे, हो सकता है उन्हें तरह-तरह के तानों का भी सामना करना पड़ रहा हो, ऐसे में अपेक्षाकृत कम नंबर पाने वाले बच्चों का खास खयाल रखें। ज़िन्दगी की दौड़ में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पहले राउंड में आगे हैं कि नहीं । फर्क इस बात से पड़ता है कि फिनिशिंग लाइन पे सबसे पहले कौन पहुंचा। अभी तो ज़िन्दगी की मैराथन दौड़ का बमुश्किल पहला राउंड पूरा हो रहा है। फिनिशिंग लाइन पे न जाने कौन पहुंचेगा सबसे पहले। शुरू में बहुत तेज़ दौड़ने वाले ज़रूरी नहीं की इसी दमखम से लगे रहें। सबसे आगे वो आएगा जो धैर्य पूर्वक लगा रहेगा । जो बिना हार माने दौड़ता रहेगा । वो जिसकी निगाह लक्ष्य पे रहेगी ।

सनबीम स्कूल समूह का परीक्षा परिणाम

सनबीम स्कूल भगवानपुर
1-सुस्मिता सेन
493/500
98.6%

2. शिवांगी यादव
491/500
98.2%
&
अर्पित गर्ग
491/500
98.2%

सनबीम लहरतारा
प्रथम बजौरिया
489/500
97.8%
अभिनव केशरी
489/500
97.8%
सनबीम वरुणा


1.सुयश तिवारी
-488/500 (97.6%)
2.-गौरव मिश्रा
- 487/500 ( 97.4%)
3. शलेवा सिंह
-486/500 (97.2%)
4. मनताशा अली
-486/500 (97.2% )
5.मयंक टंडन
-485/500 (97% )
6.विनायक भंडारी
-484/500((96.8%)

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग