27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET-UG Fraud मामले में 6 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NEET में दूसरे की जगह परीक्षा देने का मामला प्रदेश में चर्चित हुआ था। इसमें अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में एक छात्रा और उसके पिता को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में पुलिस कमिश्नरेट ने 6 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।

2 min read
Google source verification
सॉल्वर गैंग के सदस्य जिनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई

सॉल्वर गैंग के सदस्य जिनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई

वाराणसी. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET-UG) में फर्जीवाड़े के आरोपी सॉल्वर गैंग के छह सद्सयों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के सारनाथ थाने की पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आईएमएस बीएचयू के दंत चिकित्सा विभाग (बीडीएस) की छात्रा जूली कुमारी के साथ उसकी मां और भाई को भी शामिल किया गया है। साथ ही केजीएमयू के मेडिकल छात्र ओसामा शाहिद, विकास महतो और राजू कुमार के भी नाम शामिल हैं।

बता दें कि गत 12 सितंबर को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित एक स्कूल में ये नीट यूजी आयोजित की गई थी। उस दौरान कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस ने त्रिपुरा की हिना बिश्वास की जगह परीक्षा दे रही जूली कुमारी को गिरफ्तार कर सॉल्वर गैंग की साजिश का भंडाफोड़ किया था। परीक्षा केंद्र से ही जूली की मां बबिता देवी भी पकड़ी गई थी। उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बुधवार को बताया कि जूली और उसकी मां सहित छह आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सॉल्वर गैंग के सरगना और अन्य आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य जुटाया जा रहा है, जल्द ही अन्य सभी के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश का कहना है कि इस मामले में अब तक सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अभी तीन डॉक्टर सहित 14 आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस को तलाश है इन आरोपियों की

पुलिस जिन आरोपियों की तलाश कर रही है उनमें डॉ. अफरोज, डॉ. प्रिया, डॉ. गणेश, मृत्युंजय देबनाथ, दिव्यज्योति नाग उर्फ देबू, आशुतोष राज, मुंतजिर, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, पीयूष, चंदन, संजीव और प्रदीप्त भट्‌टाचार्य प्रमुख हैं। इन आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें बिहार, बंगाल और त्रिपुरा तक में दबिश दे रही है। पुलिस कमिश्नरेट आशान्वित है कि जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब तक गिरफ्तार प्रमुख आरोपी

वाराणसी कमिश्नरेट अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है उनमें आईएमएस बीएचयू के दंत चिकित्सा संकाय की छात्रा जूली कुमारी, उसकी मां बबिता देवी व भाई अभय कुमार मेहता, केजीएमयूए के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र ओसामा शाहिद, विकास महतो और राजू कुमार शामिल है। यहां ये भी बता दें कि इस फर्जीवाड़ा मामले में सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश सिंह उर्फ पीके भी गिरफ्तार हो चुका है।