
Indian Railways
वाराणसी. दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए घर आने और वापस अपने काम पर लौटने को पूर्वांचल का हर शख्स बेताब है। लेकिन एक भी ट्रेन ऐसी नहीं जिसमें कोई रिजर्व सीट खाली हो। ऐसे में वो सभी परेशान हैं। कन्फर्म टिकट मिल नहीं रहा, कैसे आएं, कैसे पूजा और त्योहार में शामिल हों।
ऐसे यात्रियों की सुधि ली है रेल प्रशासन ने। खास तौर पर दीपावली और छठ पूजा-2019 के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छपरा-दिल्ली-जंक्शन के बीच अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05101/05102 चलाने का निर्णय किया है।
इस ट्रेन का संचालन निम्ननत होगा..
05101 छपरा-दिल्ली-जंक्शन अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 06 अक्टूबर से 10 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक रविवार को सांय 04.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन कुल 06 फेरे लगाएगी। इसी तरह वापसी दिशा में 05102 दिल्ली जंक्शन से छपरा के लिए अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 07 अक्टूबर से 11 नवंबर तक दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 03.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी कुल 06 फेरे लगाएगी।
17 सामान्य श्रेणी डिब्बों वाली विशेष रेलगाड़ी संख्या 05101/05102 छपरा-दिल्ली जंक्शन-छपरा अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल मार्ग में बलिया, मऊ, मोहम्मदाबाद, आज़मगढ, खोरसनरोड, शाहगंज, फ़ैजाबाद, बाराबंकी , लखनऊ ( NR), बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Published on:
24 Sept 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
