5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF का खुलासा, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रहता था छोटा राजन का शूटर

एसटीएफ ने किया था लखनऊ से गिरफ्तार, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Jul 25, 2017

Mubarak Khan

Mubarak Khan



वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में छोटा राजन का शूटर मुबारक खान रहता था। मुबारक को कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ में पीजीआई के पास से एसटीफ ने गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने मुबारक के पास से नाइन एमएम की पिस्टल व एक दर्जन से अधिक असलहे बरामद किये थे। एसटीएफ ने मुबारक खान से पूछताछ की तो ऐस राज सामने आये हैं, जिसे सुरक्षा की कमजोर कड़ी माना जा सकता है।

एसटीएफ की पूछताछ में मुबारक खान ने बताया था कि वह भोजूबीर स्थित एक होटल में दो माह से रह रहा था। यह होटल सर्किट हाउस, कोर्ट, पुलिस अधिकारियों के कार्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। ऐसे में सवाल उठता है कि स्थानीय पुलिस या खुफिया एजेंसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी कि छोटा राजन का खतरनाक शूटर यहां पर रहता है। मुबारक खान यहां पर रहते हुए पूर्वांचल के अन्य आपराधियों के सम्पर्क में था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटा था।

यह भी पढ़े:-मायावती के चलते खुल सकती केशव प्रसाद मौर्या की किस्मत

पत्नी का करा रहा था इलाज
मुबारक खान की पत्नी इलाहाबाद में रहती है। मुबारक इन दिनों अपनी पत्नी की किसी बीमारी का इलाज करा रहा था। पत्नी को जब चिकित्सक के यहां पर दिखाना होता था जब मुबारक उससे मिलता था। छोटा राजन का शूटर इतनी गोपनीय तरीके से सारा काम करता था कि किसी को भनक तक नहीं लग पाती थी।


एसटीएफ के निशाने पर कई सफेदपोश
एसटीएफ ने मुबारक से पूछताछ के बाद उन सफेदपोशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिन्होंने काशी प्रवास के दौरान मुबारक की मदद की थी। बिना स्थानीय मदद के मुबारक का इतने दिनों तक ठहरना संभव नहीं था। एसटीएफ के खुलासे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है और वह जरायम की दुनिया से जुड़े अन्य लोगों का पता करने में लगी है, जो यहां पर नाम व पता बदल कर रह रहे हैं।
यह भी पढ़े:-मायावती दी लालू को बड़ी राहत, अब क्या करेगी बीजेपी