एसटीएफ की पूछताछ में मुबारक खान ने बताया था कि वह भोजूबीर स्थित एक होटल में दो माह से रह रहा था। यह होटल सर्किट हाउस, कोर्ट, पुलिस अधिकारियों के कार्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। ऐसे में सवाल उठता है कि स्थानीय पुलिस या खुफिया एजेंसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी कि छोटा राजन का खतरनाक शूटर यहां पर रहता है। मुबारक खान यहां पर रहते हुए पूर्वांचल के अन्य आपराधियों के सम्पर्क में था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटा था।