9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम पहुंचे काशी। वो वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। कुछ विकास कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इस बीच प्रशान की ओर से भी तैयारी पूरी है ताकि अगर मुख्यमत्री अचानक विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं तो वो उनके सवालों का जवाब दे सकें। वैसे मुख्य आयोजन रविवार को है जब नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी आएंगे तो मुख्यमंत्री उनकी आगवानी करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ

वाराणसी. लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार बनारस पहुंचे योगी आदित्यनाथ। वो बनारस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वो यहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्ष और अधिकारियों संग बैठक कर सकते हैं। हालांकि अब तक के प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसा कोई अधिकृत कार्यक्रम घोषित नहीं है। फिर भी यो कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कुछ कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयार है। वैसे मुख्यमंत्री के इस दौरे का मकसद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की आगवानी मानी जा रही है।

विकास कार्यों का कर सकते हैं निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर शनिवार को शाम यहां पहुंचें। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जमीनी पड़ताल भी कर सकते हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन के फ्लाईओवर व खिड़किया घाट का निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है फिर भी प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारी में है।

रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री की करेंगे आगवानी

वैसे मुख्यमंत्री रविवा को नेपाल के प्रधानमंत्री की आगवानी के संग नेपाल के पीएम के साथ मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही नेपाल के साथ दोनों मित्र देशों के बीच पर्यटन और कारोबार को लेकर वार्ता की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे मुख्यमंत्री के काशी आगमन को लेकर जिले भर में जगह-जगह साफ-सफाई होती नजर आई।

ये भी पढें- 238 साल बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काशी के पशुपति नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार की रखेंगे आधारशिला