12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Christmas 2024: ऐसा गिरजाघर जहां भोजपुरी में होती है प्रार्थना, पादरी एंड्रयू थॉमस से जानिए ‘भोजपुरी चर्च’ की खासियत

Christmas 2024: क्रिसमस उत्सव की धूम देशभर में दिखाई देनी शुरू हो चुकी है। इस खास मौके पर हम आपको एक ऐसे चर्च के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में बेहद खास है। आइए आपको बताते हैं भोजपुरी में प्रेयर के लिए मशहूर ‘बेते फूल गॉस्पिल चर्च’ के बारे में।

less than 1 minute read
Google source verification
church in varanasi

Christmas 2024: धर्म की नगरी काशी अपनी प्राचीन संस्कृति और मंदिरों के लिए जानी जाती है। इसी काशी के महमूरगंज इलाके में एक अनोखा चर्च चर्चा में है। महमूरगंज इलाके में ‘बेते फूल गॉस्पिल चर्च’ को 'भोजपुरी चर्च' के नाम से जाना जाता है। यहां की खासियत है कि प्रभु यीशु की प्रार्थना भोजपुरी में की जाती है।

1986 में स्थापित हुआ था ये चर्च

साल 1986 में स्थापित इस चर्च में हर रविवार लोग भोजपुरी में प्रार्थना करने के लिए आते हैं। खासतौर पर क्रिसमस (Christmas 2024) के अवसर पर यहां बड़े कार्यक्रम किए जाते हैं। चर्च में की जाने वाली प्रार्थना में "यीशु आवा ना हमरो नगरिया…" जैसे भोजपुरी भजनों का समावेश किया जाता है।

क्या है भोजपुरी में प्रार्थना करने के पीछे का उद्देश्य

पादरी एंड्रयू थॉमस ने बताया कि इस चर्च की स्थापना के शुरुआती समय में प्रार्थनाएं अंग्रेजी में ही होती थीं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय भाषा में प्रार्थना की परंपरा शुरू की गई। उनका मानना है कि भोजपुरी भाषा का उपयोग करने से अधिक से अधिक लोग प्रभु यीशु के करीब आते हैं और उनकी प्रार्थनाओं को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं।

यह भी पढ़ें: भगवान राम का प्रयागराज से है बेहद गहरा नाता, जानिए श्रृंगवेरपुर धाम की पूरी कहानी

पादरी ने बताया कि क्रिसमस के लिए तैयारियां (Christmas Decorations) जोरों पर हैं। 25 दिसंबर को चर्च में खास आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों में प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और एक खास नाट्य प्रस्तुति शामिल है। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह का जन्मदिन प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आता है जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है।