
cloud
वाराणसी. जम्मू-कश्मीर पर आये पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल पर पड़ चुका है। गुरुवार को दिन में तेज धूप निकलने के बाद आसमान में बादल छाने लगे। बदरी होने से बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आईएमडी की वेबसाइट ने अधिकतम तापमान 19.0 व न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री पर रहने का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़े:-44 साल बाद दूसरे स्टेशन से चलेगी यह ट्रेन, 45 रुपया महंगी हुई वंदेभारत की यात्रा
मौसम वैज्ञानिक ने पहले ही दो व तीन जनवरी को पूर्वांचल में बारिश होने की संभावना जतायी थी। गुरुवार को सुबह कोहरा था लेकिन दोपहर में धूप निकल आयी। पिछले कुछ दिनों की बात की जाये तो तेज धूप निकली थी जिससे लोगों को ठंड से फौरी राहत मिली। दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे हैं जिससे बारिश होने की संभावना बनी हुई है। निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पूर्वांचल में बारिश व ओले गिरने की संभावना है। चार जनवरी से मौसम साफ होने पर फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी। सात जनवरी से फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है और बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक प्रो.एसएन पांडेय के अनुसार बुधवार को बूंदाबांदी हुई है। पुरवा हवा चलने से पूर्वांचल में नमी आ रही है, जिससे बारिश व ओला गिरने की संभावना है। चार जनवरी तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े:-आसमान में बादलों ने डाला डेरा, कुछ जगह पर हुई बूंदाबांदी
Published on:
02 Jan 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
