23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमप्रकाश राजभर की मां को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के मां की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुण्यात्माओं को याद किया।

less than 1 minute read
Google source verification

शुक्रवार को वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गांव फत्तेपुर खौंदा (सिंधोरा) में उनकी माता जिगना देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि मृत्यु के बाद भी आत्माएं अपने बच्चों की प्रगति को देख प्रफुल्लित होती हैं।

सुहेलदेव महराज के साथ इतिहासकारों ने किया अन्याय

निश्चित ही ओमप्रकाश राजभर की उपलब्धियों से उनके माता-पिता खुश होंगे। सीएम ने इस दौरान सुहेलदेव महाराज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी आक्रांताओं का जिस तरह दमन किया उसे इतिहासकारों ने बड़े ही सफाई से अंधकार में रख दिया।

यह भी पढ़ें: DM देवरिया की बड़ी कारवाई, ग्रामप्रधान बर्खास्त…इस मामले में हुआ एक्शन

बहराइच में बनेगा महाराजा सुहेल देव का भव्य स्मारक, सहेजी जाएंगी स्मृतियां

सीएम ने कहा कि मोदी सरकार बहराइच में भव्य स्मारक बनाने का काम रही है। जिसमे महाराज सुहेलदेव की स्मृतियों को सहेजा जा सके। मंच पर आसीन वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जिस संघर्ष के बाद इस मुकाम पर ओमप्रकाश राजभर पहुंचे हैं, वह उनके माता-पिता के संघर्षों का योगदान है। एक मामूली कार्यकर्ता से राजनेता बनने का सफर आसान नहीं होता।कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना, माता-पिता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ।

पूरे दिन लगा रहा श्रद्धांजलि देने का वालों का तांता

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के माता की प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे दिन लोगों के श्रद्धांजलि देने का क्रम लगा रहा। मुख्यमंत्री के जाने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह, जिला मंत्री फौजदार शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विपिन पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता, ग्राम प्रधान मो समेत सैकड़ों विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे।