10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने बच्चों से पूछा कि क्यों नहीं पहने स्वेटर तो मिला यह जवाब

नवनिर्मित फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, काफिले के साथ फर्राटा भर जांची गुणवत्ता

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रात को चौकाघाट के नवनिर्मित फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अपने काफिले के साथ फ्लाईओवर पार करके उसकी गुणवत्ता जांची। फ्लाईओवर के पास ही उन्हें छोटे बच्चे दिखे तो पूछा कि स्वेटर क्यों नहीं पहने। इस पर बच्चों ने कहा कि भूल गये। इसके बाद सीएम ने बच्चों को टॉफी देकर उन्हें स्नेह दिया।
यह भी पढ़े:-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजड़े पर बैठ कर देखी गंगा आरती

पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस का दौरा कर रहे हैं। पीएम के हाथों 16 फरवरी को फ्लाईओवर का उद्घाटन करना है। यह फ्लाईओवर कई साल से बन रहा है। इसी फ्लाईओवर से वर्ष 2018 में हादसा हुआ था जिसमे एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बना कर गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द फ्लाईओवर को पूरा करने का निर्देश दिया था। सरकार की सक्रियता का असर हुआ कि फ्लाईओवर अब बन कर तैयार हो चुका है जिसका पीएम नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे बनारस, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

रात में काशी विश्वनाथ धाम का भी कर सकते हैं निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के बाद लंका की तरफ रवाना हो गये हैं। बीजेपी के कद्दावर नेता रहे व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के खोजवा स्थित आवास पर जाकर भेंट कर सकते हैं। पूर्व मंत्री की पत्नी व बनारस की मेयर रही सरोज सिंह को कुछ दिन पूर्व ही निधन हुआ था। मुख्यमंत्री वहां पर शोक संवदेना प्रकट करने जा सकते हैं। इसके बाद सीएम के काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निरीक्षण की भी संभावना है।
यह भी पढ़े:-इस नयी ट्रेन के सभी कोच में लगेंगे CCTV कैमरे, यात्रा के दौरान रहेगी यात्रियों पर नजर