रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कालेज में अपना दल की स्वाभिमान रैली हो रही है, जिसमे भाग लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 2 जुलाई को आयेंगे। दोपहर में तीन बजे सीएम पहुंचने की संभावना है। मैदान में बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। शनिवार को हुई बारिश के चलते तैयारियों पर असर पड़ा है। मैदान में पानी लग गया है। इसके चलते मैदान में फिसलन भी हो गयी है। फिलहाल बारिश होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में सीएम योगी के आगमन के समय बारिश होती है तो जिला प्रशासन से लेकर कार्यकर्ताओं तक को परेशानी उठाना तय हैं।