27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के गढ़ में सीएम योगी के कार्यक्रम में बाधा बन सकती बारिश

झमाझम बरसात से सभा स्थल पर लगा पानी, जानिए क्या है कहानी

3 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Jul 01, 2017

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath



वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बारिश बाधा बन सकती है। शनिवार को कार्यक्रम के एक दिन पहले ही बारिश के चलते मैदान में पानी लग गया है। आसमान में बादल छाये हुए हैं और सभा के दिन 2 जुलाई को बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Apna Dal


Jagatpur Inter College

रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कालेज में अपना दल की स्वाभिमान रैली हो रही है, जिसमे भाग लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 2 जुलाई को आयेंगे। दोपहर में तीन बजे सीएम पहुंचने की संभावना है। मैदान में बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। शनिवार को हुई बारिश के चलते तैयारियों पर असर पड़ा है। मैदान में पानी लग गया है। इसके चलते मैदान में फिसलन भी हो गयी है। फिलहाल बारिश होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में सीएम योगी के आगमन के समय बारिश होती है तो जिला प्रशासन से लेकर कार्यकर्ताओं तक को परेशानी उठाना तय हैं।

Rain



सुरक्षा के रहेंगे खास इंतजाम
पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के पास सुरक्षा के खास इंतजाम किये हैं। एडीजी जोन विश्वजीत महापात्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था की लगतार समीक्षा कर रहे हैं।

Rohaniya Police


दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला कार्यक्रम भीड़ नहीं होने के चलते फ्लाप हो गया था। ऐसे में रैली को सफल बनाने में अपना दल से लेकर बीजेपी नेताओं ने सारी ताकत झोंक दी है। केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा किया है कि डा.सोनेलाल की 68 वीं जयंती पर होने वाली रैली में दो लाख लोग आयेंगे। ऐसे में बारिश होती है तो अव्यवस्था हो सकती है या फिर कम भीड़ आने की संभावना रहेगी।


बारिश के बीच अपना दल व बीजेपी में हुई थी गठबंधन की घोषणा
जगतपुर में वर्ष 2016 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व अपना दल की रैली हुई थी। इसी रैली में अमित शाह व अनुप्रिया पटेल ने यूपी चुनाव 2017 के लिए गठबंधन का ऐलान किया था। इस समय भ बारिश हो रही थी, जिसके चलते अव्यवस्था की स्थिति बन गयी थी।

ये भी पढ़ें

image