
CM Yogi Adityanath
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी परिवार के घर में रह कर ही क्वात्रोची ने बोफोर्स घोटाला किया था। कांग्रेस ने ही भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी के भागने में मदद की थी।
यह भी पढ़े:-आर्थिक तंगी के चलते पिता ने तीन बेटियों के साथ जहर खाकर जान दी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की विदेश नीति की देन है कि आतंकवाद का आका मसूद अजहर को इंटरनेशल आतंकवादी घोषित हुआ है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में अभी तक बधाई नहीं दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की देन है कि आज आतंकवादी देश पर हमले करने से पहले सौ बार सोचते हैं।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर प्रकरण पर सुनवाई टली, पुलिस से नहीं मिली आख्या
शिवपाल यादव उनकी बहन नहीं तो अखिलेश की बुआ कहा से आयी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन पर भी जमकर प्रहार किया। कहा कि बुआ व भतीजे के रिश्ते से सबसे अधिक परेशान शिवपाल यादव हैं। शिवपाल यादव खुद कहते हैं कि उनकी बहन नहीं है तो अखिलेश यादव की बुआ कहा से आयी। सीएम योगी ने कहा कि 23 मई को देश में प्रचंड बहुमत के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी। इसी दिन बुआ व भतीजे का गठबंधन भी खत्म हो जायेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की देन है कि गंगा अब निर्मल हो रही है। इससे पहले हुए कुंभ में मॉरीशस के पीएम आये थे लेकिन गंगा की स्थिति को देखते हुए स्नान नहीं किया था। प्रयागराज कुंभ में भी मॉरीशस के पीएम सपरिवार आये थे और गंगा स्नान को लेकर कोई प्रोग्राम नहीं था लेकिन निर्मल व अविरल गंगा को देख कर मॉरीशस के पीएम सपरिवार गंगा में स्नान करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में जितना देश का विकास किया है उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे अमित शाह, गढ़वा घाट में संतों के साथ की बैठक
Published on:
09 May 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
