
Chief Minister Abhyudaya Yojana: सीएम योगी की बड़ी सौगात, यूपी में इन छात्रों को मुफ्त मिलेगी कोचिंग, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
Chief Minister Abhyudaya Yojana: यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024-25 के तहत ऐसे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है। जो धन के अभाव में प्रशासनिक सेवा यानी IAS और PSC की कोचिंग नहीं ले पा रहे थे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत वाराणसी में राजकीय संत रविदास आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर एवं अम्बेडकर छात्रावास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। इसकी आखिरी तारीख 28 जून है।
वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024-25 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग में प्रवेश के लिए राजकीय संत रविदास IAS/PCS परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर एवं अम्बेडकर छात्रावास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में 28 जून तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, संत अतुलानंद आवासीय अकादमी होलापुर शिवपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सारनाथ, आश्रम पद्धति विद्यालय (सातोमहुआ, चन्दापुर, तरसडा) और राजकीय संत रविदास IAS/PCS परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। जिसमें UPSC/UPPCS, नीट एवं JEE CTET और UPTET की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि JEE एवं नीट हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा विज्ञान वर्ग के उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं पात्र होंगे। UPSC/UPPCS परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अंतिम वर्ष अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं पात्र होंगे। इसके लिए हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक के अंकपत्र और प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र एवं अंतिम शिक्षण संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र आदि होना आवश्यक है।
वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 05:00 बजे तक राजकीय संत रविदास आईएएस/पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद 28 जून की शाम पांच बजे तक आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी अभिलेखों सहित जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 28 जून के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए 8090998921, 8004014515 पर सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
14 Jun 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
