29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया फुलवरिया फोर लेंन का निरीक्षण, PM MODI करेंगे उद्घाटन !

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने काशी की लाइफ-लाइन और जाम से मुक्ति में अहम मानी जा रही फुलवरिया फोर लेन का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। यह फोर लेंन बनकर तैयार है और इसे 25 अक्टूबर से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। जल्द ही पीएम इसका उद्घाटन करेंगे।

2 min read
Google source verification
CM inspected Phulwariya four lane in Varanasi.jpg

CM Yogi Adityanath

वाराणसी। शहर बनारस में जाम से मुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के प्लान का हिस्सा और काशी की लाइफ-लाइन मानी जा रही फुलवरिया फोर लेन बनकर तैयार हो गई है। इस सड़क पर आवागमन भी शुरू कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित फोर लेन पर आवागमन 25 अक्टूबर से शुरू है। इसका औपचारिक लोकापर्ण प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा होना है। ऐसे में वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फोर लेन का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जाम से मिलेगी निजात

फुलवरिया फोर लेन की दोनों लेन अब शुरू हो गई है। साल 2018 में शुरू ही परियोजना का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नवंबर माह में संभावित अपने दौरे पर करेंगे। इस फोर लेन पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे में वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फोर लेन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस फोर लेन की एक लेन अगस्त 2023 में ही सेतु निगम ने शुरू कर दी थी। इसकी दूसरी लेन 25 अक्टूबर को खोल दी गई। शहर में लगने वाले जाम से अब इस फोर लेन से छुटकारा मिलेगा। वाराणसी में आने वाले वाहन अब इस फोर लेन से होकर लंका तक की दूरी तय करेंगे। ऐसे में शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

300 करोड़ का प्रोजेक्ट

फुलवरिया फोरलेन प्रोजेक्ट अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था। 300 करोड़ से ज्यादा की लागत से 5.3 किमी में फोरलेन सड़क और दो आरओबी बने हैं। इसकी शुरुआत जीटी रोड स्थित लहरतारा से हुई है। फुलवरिया, सेंट्रल जेल होते हुए शिवपुर चुंगी तक फोरलेन सड़क गई है। बीच में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 4सी स्पेशल और 5सी पर आरओबी बनाए गए हैं। 4सी पर बने आरओबी की लम्बाई 627.280 मीटर, चौड़ाई 15 मीटर जबकि गेट संख्या 5सी पर ओवरब्रिज की लम्बाई 643.630 व चौड़ाई 15 मीटर है। इसके अलावा सरकार ने यहां जमीन के लिए करीब 110 करोड़ का मुआवजा भी दिया है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग