9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित छन्नूलाल मिश्र से सीएम योगी ने की मुलाकात, बेटी की मौत की जांच का दिया भरोसा

CM Yogi Met Pandit Channulal Mishra. ठुमरी गायक और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी का हाल ही में कोरोना वायरस से निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
पंडित छन्नूलाल मिश्र से सीएम योगी ने की मुलाकात, बेटी की मौत की जांच का दिया भरोसा

पंडित छन्नूलाल मिश्र से सीएम योगी ने की मुलाकात, बेटी की मौत की जांच का दिया भरोसा

वाराणसी. CM Yogi Met Pandit Channulal Mishra. ठुमरी गायक और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी का हाल ही में कोरोना वायरस से निधन हो गया। आरोप है कि बेटी का समय पर और ठीक से इलाज नहीं किया गया। पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने राज्य सरकार से अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित छन्नूलाल से मुलाकात की। उन्होंने पंडित छन्नूलाल को विश्वास दिलाया कि उनकी बेटी की मौत की जांच होगी।

29 अप्रैल को हुई थी मौत

बता दें कि 29 अप्रैल को पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा की मेडविन हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, जिसके बाद पंडित छन्नूलाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। डीएम कौशल राज शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए तीन मेंबर का मेडिकल बोर्ड बनाया। बाद में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई। पंडित छन्नूलाल और उनकी छोटी बेटी का आरोप है कि जांच के लिए अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखना चाहिए। जांच सिर्फ दिखाने के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें: पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी की कोरोना से मौत, छोटी बेटी का आरोप- एक बार भी बहन को देखने नहीं दिया

ये भी पढ़ें: पं. छन्नूलाल मिश्रा की बेटी की मौत मामला: अस्पताल को क्लीन चिट दिये जाने पर बोले, मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय मांगूंगा