
पंडित छन्नूलाल मिश्र से सीएम योगी ने की मुलाकात, बेटी की मौत की जांच का दिया भरोसा
वाराणसी. CM Yogi Met Pandit Channulal Mishra. ठुमरी गायक और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बेटी का हाल ही में कोरोना वायरस से निधन हो गया। आरोप है कि बेटी का समय पर और ठीक से इलाज नहीं किया गया। पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने राज्य सरकार से अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित छन्नूलाल से मुलाकात की। उन्होंने पंडित छन्नूलाल को विश्वास दिलाया कि उनकी बेटी की मौत की जांच होगी।
29 अप्रैल को हुई थी मौत
बता दें कि 29 अप्रैल को पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा की मेडविन हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, जिसके बाद पंडित छन्नूलाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। डीएम कौशल राज शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए तीन मेंबर का मेडिकल बोर्ड बनाया। बाद में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई। पंडित छन्नूलाल और उनकी छोटी बेटी का आरोप है कि जांच के लिए अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखना चाहिए। जांच सिर्फ दिखाने के लिए की गई है।
Published on:
25 May 2021 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
