1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता अजय राय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव टालने को भाजपा की चाल बताया

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव टालने के निर्णय के बाद सियासत तेज हो गई है। सबसे पहले कांग्रेस नेता अजय राय ने इसे भाजपा की चाल बताया है। कहा है कि भाजपा डरी हुई है। उसके छात्र संगठन को छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिले। ऐसे में इस चुनाव में पराजय के डर से सरकार के इशारे पर चुनाव स्थगित किया गया।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेता अजय राय ने विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव टालने पर दी तल्ख प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता अजय राय ने विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव टालने पर दी तल्ख प्रतिक्रिया

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव टालने के निर्णय के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि छात्रसंग चुनाव स्थगित किए जाने का फैसला प्रदेश सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव टलवाया है। यह कदम निंदनीय है। चुनाव तिथि तय होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया तक पूरी हो गई। फिर इस तरह से चुनाव स्थगित करना निंदनीय है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा डरी हुई है क्योंकि भाजपा की छात्र इकाई को प्रत्याशी तक नही मिल रहे थे। यह सरकार युवाओ, छात्रों के अधिकारो का हनन करने पर उतारू हो गई है।

ये भी पढें- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव अग्रिम आदेश तक स्थगित, छात्रों में आक्रोश

कांग्रेस नेता ने कहा कि शासन-प्रशासन को जब प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी रही तो चुनाव तिथि की घोषणा ही क्यों की गई। चुनाव तिथि की घोषणा के बाद चुनाव स्थगित करना ये दर्शाता है कि शासन पूर्ण रूप से डरा है हुआ है, कि 23 को प्रधानमंत्री के आगमन पर इस चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई का सूपड़ा साफ होना तय है। इसी डर से सरकार ने दबाव बनाकर चुनाव को टाला है जो की असंवैधानिक व निंदनीय कदम है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार किस हद तक नीचे गिरेगी, कुर्सी के लालच में। यह जनता देख रही है। छात्रसंग चुनाव टालना भाजपा की नाकामियों को उजागर करता है और क्रांति की शुरुआत युवाओ से ही होती है और युवाओं ने बदलाव को ठान लिया है। इससे घबराई सरकार तरह तरह के नाटक पर उतारू पर है। याद रहे जबाब जरूर मिलेगा और यह जबाब छात्रसंघ से शुरू होगा और इसके परिणाम की गूंज विधानसभा तक जाएगी। हर जगह भाजपा की विचारधारा का भाजपा साफ होगी, तानाशाही का अंत निश्चित है।