9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी से भी नहीं डरे थे PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार

अधिकारियों ने कमिशन के लिए इतना परेशान किया तो टूट गये थे अवधेश श्रीवास्तव, सीएम योगी की सख्ती के बाद भी खत्म नहीं हुआ विभाग का भ्रष्टाचार

2 min read
Google source verification
Contractor Avadhesh Srivastava and Munna Bajrangi

Contractor Avadhesh Srivastava and Munna Bajrangi

वाराणसी. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मार कर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव अपनी मेहनत के बल पर यहां पर पहुंचे थे। पूर्वांचल के बड़े ठेकेदार माने जाने वाले अवधेश बेहद मिलनसार स्वभाव के थे और किसी से डरते तक नहीं थे। अक्सर खुद सफारी चला कर कही भी चले जाते थे या फिर डाइवर को लेकर जाना पसंद करते थे। बड़े ठेकेदार होने के बाद भी वह अपने साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मी नहीं रखते थे। यूपी में कभी सुपारी किंग के नाम से जाने वाले मुन्ना बजरंगी ने जब रंगदारी के लिए ठेकेदार को धमकी दी थी तो वह डरे नहीं थी बल्कि कैंट थाने में जाकर सुपारी किंग के खिलाफ तहरीर दी थी।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार ने खुद को मारी गोली, जिला प्रशासन में हड़कंप

बागपत जेल में हत्या होने से पहले सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी का खौफ ठेकेदार व व्यापारियों के सिर पर चढ़ कर बोलता था। मुन्ना बजरंगी रंगदारी के लिए जिसको फोन कर देता था उसे जान बचाने के लिए पैसा देना ही पड़त था लेकिन अवधेश श्रीवास्तव को मुन्ना बजरंगी भी नहीं डरा पाया था। लगभग छह साल पहले मुन्ना बजरंगी ने अवधेश श्रीवास्तव को रंगदारी के लिए फोन किया था लेकिन अवधेश डरे नहीं थे बल्कि पहले प्रेस कांफ्रेंस करके मुन्ना बजरंगी और पूर्वांचल के एक बाहुबली का नाम खुल कर लिया था इसके बाद कैंट थाने में जाकर मुन्ना बजरंगी के खिलाफ तहरीर दी थी। अवधेश हमेशा कहते थे कि बहुत मेहनत करके यहां तक पहुंचा है इसलिए किसी के सामने भी नहीं झुकेंगे और किसी से डरेंगे भी नहीं। मुन्ना बजरंगी के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी उन्होंने कभी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड नहीं रखा। अक्सर अपने साथ लाइसेंसी रिवाल्वर रखते थे जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस ठेकेदार के आत्महत्या की जांच में जुटी हुई है और जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने भी मजिस्ट्रीयल जांच भी बैठा दी है अब देखना है कि सुपारी किंग से भी नहीं डरने वाले ठेकेदार के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारी कौन है।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार के सुसाइड नोट में हुआ सबसे बड़ा खुलासा