
Contractor Avadhesh Srivastava
वाराणसी. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के कक्ष में गोली मार कर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव प्रकरण में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मृत ठेकेदार की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव की तहरीर पर कैंट पुलिस ने चीफ इंजीनियर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार के सुसाइड नोट में हुआ सबसे बड़ा खुलासा
मृत ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह, बिजली विभाग के इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव के अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई मनोज कुमार सिंह, एई आशुतोष सिंह, एई आरपी दूबे व एई एसडी मिश्रा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराते समय खुद कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी थाने में मौजूद थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पहले ही कहा था कि ठेकेदार के परिजन थाने में तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा। पुलिस प्रशासन ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ठेकेदार को मिले काम से जुड़े अभिलेखों को कब्जे में ले लिया है। ठेकेदार के आत्महत्या करने वाले दिन 28 अगस्त को ही कई अधिकारी व कर्मचारी से पूछताछ की गयी है। ठेकेदार के सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा जा रहा है। सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगा है उनसे भी लगातार पूछताछ हो रही है। शासन ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी के सदस्यों ने सर्किट हाउस में ठेकेदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्या को सुना है।
यह भी पढ़े:-BIG BREAKING-PWD के चीफ इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार ने खुद को मारी गोली, जिला प्रशासन में हड़कंप
अधिकारियों की कमीशनखोरी से परेशान अवधेश श्रीवास्तव ने गोली मार कर आत्महत्या की थी
पूर्वांचल के बड़े ठेकेदार माने जाने वाले अवधेश श्रीवास्तव काफी समय से अधिकारियों की कमीशनखोरी से परेशान था। महिला अस्पताल में नया भवन बनाने का ठेका मिला था। आरोप है कि अधिकारियों ने मनमाना कमीशन नहीं मिलने पर भुगतान रोक दिया था। पीडब्ल्यूडी पर लगभग साढ़े चार करोड़ का बकाया हो जाने से परेशान अवधेश श्रीवास्तव ने चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़े:-जांच कमेटी को बताया कैसा होता है PWD में भ्रष्टाचार, आत्महत्या करने वाले ठेकेदार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग
Published on:
29 Aug 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
